World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने दिया बहुत बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11729720

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने दिया बहुत बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा पूरा शेड्यूल

ICC: इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. आईसीसी ने इसके शेड्यूल का अभी तक ऐलान नहीं किया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इसके शेड्यूल के ऐलान को लेकर आईसीसी की ओर से जानकारी दी गई है. 

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने दिया बहुत बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा पूरा शेड्यूल

World Cup 2023 Update: भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलना है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमें क्वालीफाई हो चुकी हैं, जबकि दो टीमें कौन सी होंगी इसका फैसला आगामी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों से होगा. इस बीच वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह जानकारी आईसीसी के एक अधिकारी ने दी है.

टीम इंडिया को 12 साल से है इंतजार

भारतीय टीम को 12 साल से वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार है. 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. अब अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. करोड़ों क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारत पिछले कई साल के इंतजार को अब खत्म करेगा. हालांकि, टीम इंडिया कामयाब होती है या नहीं यह तो इस बड़े टूर्नामेंट में ही पता चलेगा.

सामने आया ये बड़ा अपडेट 

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ICC सीईओ ने कहा है कि मुझे लगता है कि आज (बुधवार) को हमें मेजबानों से शेड्यूल मिल सकता है और हमें सभी भाग लेने वाली टीमों और प्रसारकों के साथ भी बातचीत करनी है. उन्होंने आगे कहा कि हम शेड्यूल मिलने के बाद इसको जल्द से जल्द घोषित करने की कोशिश करेंगे. जब हम प्रतियोगिता कराते हैं, तो हम मेजबानों के साथ मिलकर काम करते हैं. ICC सीईओ ने आगे कहा कि जब तक मैं शेड्यूल नहीं देख लेता कुछ है कह सकता. मैं इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि अगले दिन या दो दिन में कुछ अपडेट मिलेगा. हमारी इवेंट टीम काफी अनुभवी है और अलग-अलग देशों में क्रिकेट कार्यक्रमों को आयोजित भी कराया है.

पाकिस्तान के खेलने पर भी विवाद

वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की तरफ से भी बयानबाजी हो रही है. दरअसल, मामला एशिया कप से भी जुड़ा है, पाकिस्तान को इस साल एशिया कप-2023 की मेजबानी मिली लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसे दूसरे किसी वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा. बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वर्ल्ड कप खेलने उसकी टीम भी भारत नहीं आएगी. अभी तक इस मामले पर आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.

Trending news