Watch: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर विराट कोहली के गले जा लगा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12060260

Watch: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर विराट कोहली के गले जा लगा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

IND vs AFG 2nd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के गले जा लगा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

Watch: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर विराट कोहली के गले जा लगा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Virat Kohli Fan Video: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के गले जा लगा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली के  गले लगने वाले शख्स को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है और 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. 

सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर विराट कोहली के गले जा लगा शख्स

हुआ यूं कि दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी इस दौरान एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और विराट कोहली के पैर छुने लगा. इसके बाद शख्स ने विराट कोहली को गले लगा लिया. विराट कोहली भी अपने इस दीवाने फैन को अचानक बेहद करीब पाकर हैरान रह गए. इसके बाद मैदान पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने शख्स को पकड़ा और मैदान से बाहर ले गए. जानकारी के मुताबिक  सिक्योरिटी तोड़ने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे तुकोगंज पुलिस थाने भेज दिया गया.  
 

भारत ने जीता दूसरा टी20

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मैच में रविवार को अफगानिस्तान को 26 गेंदें बाकी रहते हुए 6 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जायसवाल ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की.

अफगानिस्तान टीम ने टेक दिए घुटने 

अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नायब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब उर रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर से किफायती गेंदबाजी करके चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. 

Trending news