Rishabh Pant Car Accident: उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय ने चालान राशि जमा कराने के लिए नोटिस भी भेजे हैं. इस साल 22 फरवरी की रात 11.30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज का (DL10CN1717) ने ट्रैफिक के नियम तोड़े थे. कैमरे में तेज रफ्तार में दौड़ती कार कैद हो गई थी.
Trending Photos
Indian Cricket Team: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी मर्सिडीज कार हादसे का शिकार हो गई. सड़क पर डिवाइडर से गाड़ी टकरा जाने के बाद ऋषभ पंत को कई चोटें आईं और कार भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. पंत के मुताबिक, नींद आने की वजह से कार से उनका कंट्रोल खो गया और वह हादसे की शिकार हो गई. लेकिन ऋषभ पंत का पहले भी ओवरस्पीडिंग के कारण चालान कट चुका है. तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण उनका यूपी में दो बार चालान कटा है.
यूपी पुलिस ने भेजे हैं नोटिस
उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय ने चालान राशि जमा कराने के लिए नोटिस भी भेजे हैं. इस साल 22 फरवरी की रात 11.30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज का (DL10CN1717) ने ट्रैफिक के नियम तोड़े थे. कैमरे में तेज रफ्तार में दौड़ती कार कैद हो गई थी. इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उनको 2000 रुपये का चालान भेजा गया था, जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.
इसके बाद बीती 25 मई को शाम 5 बजे भी उनकी कार ने रफ्तार की सीमा का उल्लंघन किया था. इसके बाद फिर से उन्हें 2000 रुपये का चालान भेजा गया था. यूपी सरकार के परिवहन विभाग के मुताबिक, ऋषभ पंत की तरफ से दोनों ही चालान की रकम जमा नहीं कराई गई है.
भयानक कार हादसे के बाद जमीन पर लेटे दिखे ऋषभ पंत, BCCI सचिव जय शाह ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा #RishabhPant #Accident #Video @aditi_tyagi @kiri_chopra pic.twitter.com/7QReMdZtwK
— Zee News (@ZeeNews) December 30, 2022
सामने आया सीसीटीवी फुटेज
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. करीब 14 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई. इसके बाद कार में आग भी लग गई और कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई. गनीमत रही कि, हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बची. जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ तत्काल पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर सुशील कुमार व कंडक्टर ने कार हादसा देख 112 नंबर पर फोन किया. इससे तुरंत उन्हें मदद मिली.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं