Babar Azam: चेन्नई में खेले गए विश्व कप के मैच में पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमटी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने साथी पर आपा खो बैठे.
Trending Photos
Babar Azam Viral Video : चेन्नई में पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना धुंधला पड़ गया. इसी मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपने साथी पर भड़क गए.
55 रन जोड़कर गंवाए 5 विकेट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को विश्व कप के मुकाबले में 1 विकेट से मात दी. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत दिख रही थी लेकिन उसने 55 रन जोड़कर अपने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि किस्मत अच्छी रही कि केशव महाराज ने विजयी चौका जड़ा, नहीं तो पाकिस्तान जीत की तरफ कदम बढ़ा चुका था. इस मैच में पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमटी लेकिन साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आपा खो बैठे बाबर
इस मैच में साउथ अफ्रीकी पारी का आखिरी रन मोहम्मद नवाज की गेंद पर निकला, जिससे बाबर आजम बिल्कुल गुस्से में आ गए. पाकिस्तान ने आखिरी विकेट के संघर्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन वे चेन्नई में ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (50) और सऊद शकील (52) ने अर्धशतक जड़े. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एडेन मार्कराम (91) ने जोरदार पारी खेली. केशव महाराज ने जब मैच में विजयी चौका लगाया तो सेकंड बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को अपने गेंदबाज मोहम्मद नवाज पर एक साधारण गेंद फेंकने के लिए चिल्लाते देखा गया.
'और कुछ नहीं आता क्या..'
बाबर के हाव-भाव देखते हुए ऐसा लगा कि वह ओवर की शुरुआत से ही लाइन में गलती करने के लिए नवाज पर चिल्ला रहे थे, जो मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण था. सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स देखने और वीडियो को ध्यान से देखने-सुनने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी कप्तान चिल्लाए- और कुछ नहीं आता क्या, बस एक ही गेंद डालता है.'
Babar Azam in 2021 T20 WC - Nobody should point out finger at one person this should not happen, not in this team...specially Nawaz.
Babar Azam today#PAKvsSA pic.twitter.com/pnnSiSjyNn
— The Right Wing Guy (@T_R_W_G) October 27, 2023
बता दें कि पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर विश्व कप में जीत से आगाज किया. फिर श्रीलंका को मात दी. भारत ने उसे अहमदाबाद में सवा लाख दर्शकों की मौजूदगी में हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी. बाबर एंड कंपनी ने इस तरह लीग चरण के अपने छठे मैच में चौथी हार झेली, इसी के साथ उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी अगर-मगर के फेर में फंस गया.