Dwaine Pretorius On MS Dhoni: साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ड्वेन प्रिटोरियस भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तरह बनना चाहते हैं. प्रिटोरियस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी के संग खेल चुके हैं.
Trending Photos
Dwaine Pretorius On MS Dhoni: महेंद्र सिंह अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए फेमस थे. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. धोनी ने भारत को तीनों ही आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. अब साउथ अफ्रीका का एक क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जैसा बनना चाहता है. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
साउथ अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस ने कहा, 'अपना पहला आईपीएल खेलना अच्छा अनुभव था. यह काफी समय से मेरा सपना था और सीएसके जैसी कामयाब टीम के साथ खेलने के मौके का मैने पूरा मजा लिया. एक खिलाड़ी के तौर पर काफी जिम्मेदारियां मिलती हैं.' उन्होंने कहा, 'धोनी की कप्तानी में खेलने में और उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया. भारत में वह बहुत बड़ा ब्रांड है और भारतीय क्रिकेट के लिए उसने कितना कुछ किया है. यह सब देखना अच्छा अनुभव रहा.’
ड्वेन प्रिटोरियस ने कहा, 'सबसे बड़ी बात जो मैने उनसे सीखी है , वह मैदान पर शांतचित्त बने रहना है. वह कैसे खुद पर से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डाल देते हैं. उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि डेथ ओवरों में असल में गेंदबाज दबाव में रहते हैं. धोनी बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं होते और हमेशा आशावादी रहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वह मानते हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं. उनके जैसा ठहराव और आत्मविश्वास मैं भी अपने खेल में देखना चाहता हूं.’
भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका होगा. इसके साथ ही भारतीय टीम के कमजोर और मजबूत पक्षों को जानने का भी मौका मिलेगा. प्रिटोरियस ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया. उन्होंने छह मैचों में 44 रन बनाए और छह विकेट लिए. भले ही उन्हें ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने कहा कि धोनी के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा.
(इनपुट: भाषा)