BAN vs AFG: क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, टीम के कप्तान पर अब आया ये डराने वाला अपडेट!
Advertisement
trendingNow11740919

BAN vs AFG: क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, टीम के कप्तान पर अब आया ये डराने वाला अपडेट!

Captain Injury: क्रिकेट के मैदान पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. टीम के कप्तान के सिर पर बाउंसर लगा जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में मेडिकल टीम के एक सदस्य ने इस बारे में अपडेट दिया और बताया कि आखिर हालत अब कैसी है.

BAN vs AFG: क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, टीम के कप्तान पर अब आया ये डराने वाला अपडेट!

Afghanistan Captain Retire Hurt, BAN vs AFG: क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ लेकिन किसी तरह की अनहोनी बच गई. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तान को ही गेंद लग गई. इसके चलते कप्तान को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इस बारे में मेडिकल टीम की ओर से अपडेट भी आया है.

बांग्लादेशी क्रिकेटर का रिकॉर्ड

नजमुल हुसैन और मोमिनुल हक के शतकों की मदद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 662 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है. नजमुल ने पहली पारी में 146 के बाद दूसरी पारी में 124 रन बनाए. वह टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए. यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे मोमिनुल 121 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित की.

कप्तान को ही छोड़ना पड़ा मैदान

इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को मैदान छोड़ना पड़ा. उन्हें तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) का बाउंसर सिर में लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में अफगानिस्तान की मेडिकल टीम ने अपडेट दिया. मेडिकल यूनिट के एक सदस्य ने कहा, 'शाहिदी अब अच्छे दिख रहे हैं. मैदान पर कुछ भ्रम था, इसलिए हमें गंभीर चोट की आशंका थी. आज वह (शाहिदी) निगरानी में रहेंगे और कल (शनिवार) हम फैसला करेंगे कि हमें कनकशन सब्स्टीट्यूट चाहिए या नहीं. शुरुआत में वह असमंजस की स्थिति में थे, लेकिन अब उल्टी, सिरदर्द या धुंधला देखने जैसे खतरे का कोई संकेत नहीं है. वह अब स्थिर हैं, लेकिन हमें कनकशन के लिए 48 घंटे तक इंतजार करना होगा. हम इस बात का बेहतर अंदाजा लगा सकते हैं कि वह चौथे दिन से बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं.'

अफगानिस्तान की हालत खराब

662 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट 45 रन पर गंवा दिए. खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. अफगानिस्तान अब भी 617 रन पीछे है और 2 दिन का खेल बाकी है.  इससे पहले ओपनर जाकिर हुसैन ने 95 गेंद में 71 रन बनाए लेकिन तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए. नजमुल ने अपना चौथा टेस्ट शतक 115 गेंद में पूरा किया. वहीं 151 गेंद की पारी में 15 चौके जड़ने के बाद शांतो आउट हुए. अनुभवी मुशफिकुर रहीम छक्का जड़ने के बाद स्पिनर जहीर खान का अगला शिकार बने. लिटन 66 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Trending news