IND vs WI: भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर ने टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़का है और अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
Trending Photos
Team India News: भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर ने टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़का है और अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता था, लेकिन दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए भारत को 6 विकेट से मात दे दी. तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. सीरीज का फैसला तीसरे वनडे में होगा.
इस भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक
टीम इंडिया मंगलवार को त्रिनिदाद में तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है. पहला मैच भारत के नाम रहा, जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में कई बदलाव किए थे. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था. देखा जाए तो यह प्रयोग टीम पर काफी भारी पड़ा. अब सीरीज भारत के लिए दांव पर है.
अपने बयान से मचाया तहलका
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर प्रबंधन को लगता है कि यही आगे बढ़ने का रास्ता है तो उन्हें प्रयोग जारी रखना चाहिए. इस साल के वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट द्वारा कई प्रयोग किए जा रहा हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को खेलने का मौका दिया गया. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आप उन खिलाड़ियों को और मौके दीजिए जिन्हें अतीत में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं.' इसके बाद चोपड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर टीम तीसरे वनडे और सीरीज जीतने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाना चाहती है, तो उन्हें अनुभवी रोहित शर्मा और विराट को लाइन-अप में लाना होगा.
(With IANS Inputs)