सुनीता विलियम्स ने तो स्पेस स्टेशन पर झंडे गाड़ दिए! खूब कर रहीं वैज्ञानिक प्रयोग, NASA से आया अपडेट
Advertisement
trendingNow12548289

सुनीता विलियम्स ने तो स्पेस स्टेशन पर झंडे गाड़ दिए! खूब कर रहीं वैज्ञानिक प्रयोग, NASA से आया अपडेट

Sunita Williams Latest News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर छह महीने पूरे कर चुकीं सुनीता विलियम्स अब वहां कई तरह के वैज्ञानिकों प्रयोगों का नेतृत्व कर रही हैं.

सुनीता विलियम्स ने तो स्पेस स्टेशन पर झंडे गाड़ दिए! खूब कर रहीं वैज्ञानिक प्रयोग, NASA से आया अपडेट

Sunita Williams In Space: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद एस्ट्रोनॉट्स तमाम वैज्ञानिक प्रयोग करते रहते हैं. अभी वहां पर अभियान 72 का क्रू रह रहा है जिसकी कमान NASA की सुनीता विलियम्स के हाथ में है. सुनी विलियम्स के नेतृत्व में इस हफ्ते रोबोटिक टेंटेकल्स, एंटीबायोटिक प्रतिरोधी सूक्ष्मजीव और अंतरिक्ष में खेती से जुड़े प्रयोग किए गए. Expedition 72 क्रू के सदस्य जल्द ही स्पेसवॉक करने की तैयारी भी कर रहे हैं. NASA ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में यह सब जानकारी दी.

स्पेस स्टेशन पर क्या करती हैं सुनीता विलियम्स?

NASA के मुताबिक, स्पेस स्टेशन की कमांडर सुनी विलियम्स ने शुक्रवार को इस बात पर रिसर्च करने में बिजी रहीं कि रोबोट किस तरह से कक्षीय मलबे को पकड़ सकते हैं और अंतरिक्ष में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उगा सकते हैं. विलियम्स ने एक एस्ट्रोबी रोबोटिक फ्री-फ्लायर को सक्रिय किया, जिसमें गेको जैसे चिपकने वाले पैड वाले टेंटेकल जैसी भुजाएं लगी हुई थीं.

यह भी पढ़ें: बस दो महीने और... फिर धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, पिछले 180 दिन कैसे गुजरे? 5 प्वाइंट्स में जानिए

फिर, सुनीता और ग्राउंड कंट्रोलर्स ने एस्ट्रोबी की निगरानी की क्योंकि यह डॉकिंग युद्धाभ्यास का प्रदर्शन कर रहा था जिसका उपयोग कक्षीय मलबे को हटाने और सर्विसिंग के लिए उपग्रहों को पकड़ने के लिए किया जा सकता है. उन्होंने अंतरिक्ष में फसल उगाने में सहायक विभिन्न नमी स्तरों का परीक्षण करने के लिए एडवांस्ड प्लांट हैबिटेट में उगाए जा रहे लाल रोमेन लेट्यूस के पत्तों की भी छंटाई की.

बाकी NASA एस्ट्रोनॉट्स का रूटीन

नासा के फ्लाइट इंजीनियर डॉन पेटिट ने माइक्रोग्रैविटी में एंटीबायोटिक प्रतिरोधी जीवों की विशेषताओं की पहचान करने के लिए माइक्रोबियल डीएनए को अनुक्रमित करने वाले कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल में काम किया. इसके नतीजे यह बता सकते हैं कि अंतरिक्ष में कुछ रोगजनक अधिक शक्तिशाली क्यों होते हैं और अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए जोखिमों को संबोधित करते हैं.

Explainer: गगनयान को देखने और उससे बात करने में ISRO की मदद करेगी यूरोपीय स्पेस एजेंसी, क्या है TIP करार?

नासा के फ्लाइट इंजीनियर निक हेग ने अपना दिन अंतरिक्ष में भोजन और दवा बनाने का तरीका सीखने के लिए बैक्टीरिया और यीस्ट के नमूनों को संसाधित करके शुरू किया. इसके बाद, हेग ने नासा के फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर की मदद से ट्रैंक्विलिटी मॉड्यूल के अंदर कोलबर्ट ट्रेडमिल के हार्डवेयर और घटकों का छह महीने का निरीक्षण और सफाई पूरी की.

यह भी देखें: मृत सागर का रहस्य! वैज्ञानिकों ने खोजीं अजीब चिमनियां', उगलती हैं गर्म तरल के बादल

ISS पर रूसी कॉस्मोनॉट क्या कर रहे?

अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओविचिनिन और इवान वैगनर ने 19 दिसंबर को स्पेसवॉक की तैयारी जारी रखी, ताकि बाहरी विज्ञान प्रयोगों को हटाया जा सके और यूरोपीय रोबोटिक आर्म हार्डवेयर को स्थानांतरित किया जा सके. दोनों ने सबसे पहले पॉइस्क मॉड्यूल के अंदर लीक के लिए हैच की जांच की, जहां वे स्टेशन से बाहर निकलकर योजनाबद्ध छह घंटे और 40 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद, Roscosmos की जोड़ी ने अंतरिक्ष में चलने के लिए उपकरण एकत्र किए और उन्हें व्यवस्थित किया, जिसका उपयोग वे अभियान 72 के पहले भ्रमण के लिए करेंगे.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news