बस दो महीने और... फिर धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, पिछले 180 दिन कैसे गुजरे? 5 प्वाइंट्स में जानिए
Advertisement
trendingNow12547166

बस दो महीने और... फिर धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, पिछले 180 दिन कैसे गुजरे? 5 प्वाइंट्स में जानिए

Sunita Williams Space Mission: NASA एस्ट्रोनॉट्स- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, मेहमान बनकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए थे, लेकिन अब वे क्रू का हिस्सा हैं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स को ISS पर रहते हुए छह महीने से ज्यादा हो चुके हैं.

बस दो महीने और... फिर धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, पिछले 180 दिन कैसे गुजरे? 5 प्वाइंट्स में जानिए

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर छह महीने बिता लिए हैं. बस दो महीनों की बात और है, फिर वे और उनके साथी एस्ट्रोनॉट, बुच विल्मोर वापस लौट आएंगे. सुनीता और बुच, 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में बैठकर स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. अगले दिन वे ISS पर पहुंचे जरूर, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर्स में खराबियों और हीलियम लीक से जूझते हुए. उनका मिशन केवल एक सप्ताह का था, लेकिन स्टारलाइनर की तकनीकी दिक्कतों के चलते दोनों को वहीं रुकना पड़ा. NASA ने तय किया कि स्टारलाइनर से उन्हें वापस लाना बेहद खतरनाक है. फिर सुनीता और बुच को ISS पर 72वें दल का सदस्य बना दिया गया. सितंबर से, सुनीता स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स को लीड कर रही हैं. दोनों की वापसी फरवरी 2025 में प्रस्तावित है. अंतरिक्ष में सुनीता के पिछले 180 दिन कैसे गुजरे हैं, आप आगे खुद देख लीजिए.

  1. अंतरिक्ष में रहना बड़ा मजेदार है: सुनीता विलियम्स ने बुधवार (4 दिसंबर 2024) को अपने होमटाउन, मैसाचुसेट्स के नीडहम में अपने नाम पर बने एक प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को बताया, 'मुझे यहां रहने से जुड़ी हर चीज पसंद है.' उन्होंने कहा, 'अंतरिक्ष में रहना ही बहुत मजेदार है.'
  2. स्पेस स्टेशन पर क्या है रूटीन: सुनीता और बुच, दोनों ही मंझे हुए एस्ट्रोनॉट हैं. पहले भी कई बार स्पेस स्टेशन पर रह चुके हैं. मेहमान से क्रू मेंबर बनने में उन्हें कोई परेशानी नहीं आई. अब वे वैज्ञानिक प्रयोगों से लेकर रोजमर्रा के कामकाज, जैसे- टॉयलेट ठीक करना, एयर वेंट्स को वैक्यूम करना, पौधों की देखभाल करना - में लगे रहते हैं.
  3. घट गई थी भूख: सुनीता ने बच्चों से बातचीत में माना कि अंतरिक्ष में आने के बाद उनकी भूख कम हो गई थी. हालांकि, अब वे खुद को 'बेहद भूखा' महसूस करती हैं और दिन में तीन बार भोजन करती हैं, और स्नैक्स भी. हर दिन दो घंटे एक्सरसाइज करना भी नहीं भूलतीं. सुनीता ने जोर देकर कहा कि लॉन्च के बाद से उनका वजन नहीं बदला है.
  4. दिवाली और थैंक्सगिविंग की बधाई: इस साल दीपावली के मौके पर सुनीता अंतरिक्ष में थीं. उन्होंने वहीं से अमेरिका और दुनियाभर में दिवाली मना रहे लोगों को शुभकामनाएं भेजीं. 'थैंक्सगिविंग' के मौके पर NASA ने एक फुटेज जारी किया जिसमें सुनीता और उनके साथ खास भोजन करते नजर आ रहे थे.
  5. अंतरिक्ष से ही देखा ओलंपिक: 26 जुलाई के NASA वीडियो में, सुनीता और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में ओलंपिक खेलों का मजा लेते देखा गया था. 59 साल की सुनीता को दौड़ने का बहुत शौक है. वह ट्रेडमिल के जरिए धरती पर चल रही रेस में भाग लेती हैं. उन्होंने केप कॉड की 7 मील वाली रोड रेस में वर्चुअली हिस्सा लिया. सुनीता ने 2007 की बोस्टन मैराथन में भी अंतरिक्ष से भागीदारी की थी.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news