Sunita Williams Space Mission: NASA एस्ट्रोनॉट्स- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, मेहमान बनकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए थे, लेकिन अब वे क्रू का हिस्सा हैं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स को ISS पर रहते हुए छह महीने से ज्यादा हो चुके हैं.
Trending Photos
Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर छह महीने बिता लिए हैं. बस दो महीनों की बात और है, फिर वे और उनके साथी एस्ट्रोनॉट, बुच विल्मोर वापस लौट आएंगे. सुनीता और बुच, 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में बैठकर स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. अगले दिन वे ISS पर पहुंचे जरूर, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर्स में खराबियों और हीलियम लीक से जूझते हुए. उनका मिशन केवल एक सप्ताह का था, लेकिन स्टारलाइनर की तकनीकी दिक्कतों के चलते दोनों को वहीं रुकना पड़ा. NASA ने तय किया कि स्टारलाइनर से उन्हें वापस लाना बेहद खतरनाक है. फिर सुनीता और बुच को ISS पर 72वें दल का सदस्य बना दिया गया. सितंबर से, सुनीता स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स को लीड कर रही हैं. दोनों की वापसी फरवरी 2025 में प्रस्तावित है. अंतरिक्ष में सुनीता के पिछले 180 दिन कैसे गुजरे हैं, आप आगे खुद देख लीजिए.
"We have much to be thankful for." From the @Space_Station, our crew of @NASA_Astronauts share their #Thanksgiving greetings—and show off the menu for their holiday meal. pic.twitter.com/j8YUVy6Lzf — NASA (@NASA) November 27, 2024
Let the games begin! Athletes from across the world are gathering today to kick off the 2024 #Olympics – pushing boundaries and inspiring generations. If you were an Olympic athlete, which sport would you play? pic.twitter.com/mnFC3vpvly — NASA (@NASA) July 26, 2024