James Webb Telescope News: अब खुलेगा सितारों के जन्म का रहस्य! नासा ने साझा की यह अनोखी तस्वीर
Advertisement
trendingNow11445869

James Webb Telescope News: अब खुलेगा सितारों के जन्म का रहस्य! नासा ने साझा की यह अनोखी तस्वीर

James Webb Space Telescope: नासा (NASA) के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने एक अनोखी तस्वीर कैप्चर की है जिसमें तेज रोशनी के साथ चमकते नारंगी-नीली रंग की डस्ट है और इसमें एक यंग स्टार (Protostar) छुपा हुआ है.

 

फाइल फोटो

NASA Research  News: जीवन के उत्तप्ति को समझने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं. इसके लिए दुनियाभर के सैटेलाइट की निगाहें 24 घंटे अतंरिक्ष में होने वाली घटनाओं पर लगी रहती हैं. इसी रिसर्च के दौरान नासा को एकबार फिर बढ़ी सफलता मिली है. नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb Telescope) ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले किसी भी टेलेस्कोप ने नहीं किया था. नासा ने दावा किया है कि जेम्स वेब के नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) ने एक तस्वीर खींची है जिसमें काले बादलों (L1527) के बीच एक प्रोटोस्टार देखा गया है जो किसी नए तारे के बनने की दिशा में संकेत करता है. यह प्रोटोस्टार टॉरस मॉलिक्यूलर बादल (Taurus molecular cloud) में स्थित है और यह लगभग सैकड़ों निर्मित तारों का घर भी है. नासा कहा है कि यह काले बादल पृथ्वी से लगभग 430 प्रकाश वर्ष दूर है.

क्या तस्वीर इस अनोखी में?

नासा ने कहा कि तस्वीर के बीच में वाली जगह पर प्रोटोस्टार को देखा जा सकता है. प्रोटोस्टार से प्रकाश इस डिस्क के ऊपर और नीचे लीक होता नजर आ रहा है. इसके आस-पास गैस और धूल का गुबार चमक रहा है. जिसमें प्रोटोस्टार और उसका बादल शामिल है. इसका नाम L1527 है. इसकी आयु करीब 1 लाख साल बताई जा रही है.

इस रिसर्च से मिलेंगे कई सवालों के जवाब

इस तस्वीर पर शोध कर वैज्ञानिक समझने की कोशिश करेंगे कि अपनी उत्पत्ति के दौरान हमारा सौर मंडल कैसा दिखाई देता था. इससे किसी ग्रह की बनने की प्रक्रिया को समझने में वैज्ञानिकों को आसानी होगी. आपको बता दें कि 10 बिलियन डॉलर की लागत से बना वेब दुनिया का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष टेलीस्कोप है. इससे पहले भी जेम्स टेलीस्कोप कई कमाल के तस्वीरों को साझा कर चुका है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस शोध से अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया को एक नई दिशा मिलेगी.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news