Prayagraj Mahakumbh 2025 News: यूपी के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में इस बार 'भक्ति रस' की धारा भी बहने जा रही है. कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता पौड़वाल समेत कई ख्याति प्राप्त कलाकार श्रद्धालुओं को अपनी स्वर लहरी से झुमाएंगे.
Trending Photos
Mahakumbh 2025 Bollywood Singer: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि वो बॉलीवुड के सितारों के संगम से भी सराबोर होंगे. मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुम्भ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से इस बार आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और पावन बनाएंगे. इनमें सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम,विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सितारों ने महाकुंभ में आगमन की स्वीकृति दे दी है.
इस पूरे आयोजन को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करेगा. इन कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए शेड्यूल भी प्रस्तावित किया गया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा. आयोजन में सम्मिलित होने पर असमर्थता जताने पर उनकी जगह किसी अन्य कलाकार की प्रस्तुति का प्रयास किया जाएगा.
10 जनवरी से प्रस्तावित हैं आयोजन
प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी. मेला क्षेत्र स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा. इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि महाकुम्भ की शुरुआत भले ही 13 जनवरी से हो रही हो, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत 10 जनवरी से ही हो जाएगी.
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर करेंगे. वहीं 11 जनवरी को प्रदेश की चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगी.
कैलाश खेर और सोनू निगम जादुई आवाज का बिखेरेंगे जलवा
अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर कैलाश खेर भी महाकुम्भ में लोगों को अपनी भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर करने के लिए उपस्थित रहेंगे. कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी का दिन प्रस्तावित है. इसी तरह 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं.
कविता पौड़वाल 31 जनवरी को देंगी प्रस्तुति
फेमस लोकगायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को, विशाल भारद्वाज एक फरवरी को, ऋचा शर्मा 2 फरवरी को, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी को, रसिका शेखर 10 फरवरी को, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगे.
महाकुंभ के लिए केंद्र से मिलेगा 2100 करोड़ रुपए का 'उपहार'
प्रयागराज महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा 'उपहार' भेजा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की थी. इसमें से पहली किस्त के रूप में 1050 करोड़ रुपए निर्गत कर दिए गए हैं.
बता दें कि महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के बीच होने जा रहा है. इस मेले के आयोजन पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. ऐसे में यूपी सरकार ने केंद्र से अनुदान राशि देने का आग्रह किया था.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहले ही 5435.68 करोड़ रुपए भव्य, दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ के आयोजन पर खर्च कर रही है. सरकार द्वारा महाकुम्भ के लिए 421 परियोजनाओं पर यह धनराशि खर्च की जा रही है. प्रदेश सरकार की ओर से अबतक 3461.99 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों, जिसमें लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सेतु निगम, पर्यटन विभाग, सिंचाई, नगर निगम प्रयागराज, द्वारा विभागीय बजट मद से 1636.00 करोड़ रुपए की 125 परियोजनाओं को क्रियान्वित कराया जा रहा है.
महाकुंभ के लिए संवर रहा है प्रयागराज
महाकुम्भ 2025 के अन्तर्गत अवसंरचनात्मक सुविधायें, जिसमें रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अण्डरब्रिज, सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य, नदी के किनारे कटाव निरोधक कार्य सहित इण्टरलॉकिंग सड़क मार्ग, रिवर फन्ट का निर्माण, स्मार्ट सिटी एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के समन्वय से प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने की कार्ययोजना के अन्तर्गत समस्त चौराहों का थीम बेस्ड सौन्दर्याकरण, आईटी बेस्ड मॉनिटरिंग इत्यादि कार्य एवं श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर निगम, प्रयागराज के समन्वय से शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की जा रही है. सॉलिड वेस्ड प्रबन्धन एवं शहर को 100 प्रतिशत सीवरेज ट्रीटमेन्ट से आच्छादित किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त महाकुम्भ 2025 के अन्तर्गत विभिन्न अभिनव प्रयोग यथा, जिसमें डिजीटल कुम्भ म्यूजियम का निर्माण एवं पर्यटन रूट सर्किट (प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-विन्ध्यांचल-चित्रकूट) का निर्माण इत्यादि किये जा रहे हैं. महाकुम्भ 2025 के अन्तर्गत श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों के आवागमन एवं पुण्य स्नान किये जाने की अत्युत्तम व्यवस्था की जा रही है. साथ ही महाकुम्भ 2025 को दिव्य महाकुम्भ, भव्य महाकुम्भ के साथ-साथ स्वच्छ महाकुम्भ, सुरक्षित महाकुम्भ, सुगम महाकुम्भ, डिजिटल महाकुम्भ, ग्रीन महाकुम्भ की अवधारणा के रूप में विकसित किये जाने का लक्ष्य है.