Advertisement
trendingPhotos1332515
photoDetails1hindi

Pitru Paksha: पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, वरना पितर हो जाएंगे नाराज

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष या श्राद्ध 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान लोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म करते हैं. ऐसा मान्यता है कि पितृ पक्ष में मृत पूर्वजों की आत्माएं पृथ्वी पर आती हैं. इससे इंसान का जीवन प्रभावित हो सकता है. ऐसे में लोग श्राद्ध अनुष्ठान करते हैं. हालांकि, पितृपक्ष के कुछ नियम होते हैं, जिनका भूलकर भी उल्लघंन नहीं करना चाहिए. 

1/5

पितृ पक्ष के दौरान चावल, मांसा, लहसुन, प्याज, तामसिक और बाहर का भोजन करने से बचें. इस दौरान बैंगन की सब्जी भी नहीं खानी चाहिए. सात्विक भोजन करें. इसके अलावा श्राद्ध भोजन में मसूर, काली उड़द, चना, काला जीरा, काला नमक, काली सरसों और कोई भी अशुद्ध या बासी खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल न करें.

2/5

जिस इंसान को पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म करना है. उसको बाल, दाढ़ी यहां तक के नाखून भी नहीं काटने चाहिए. इस दौरान बिना धुले और गंदे कपड़े पहनने से भी परहेज करना चाहिए. कर्म करते समय चमड़े से बने किसी भी चीज को नहीं पहनना चाहिए. यहां तक के चमड़े के पर्स या बटुए को भी पास में नहीं रखना चाहिए. 

3/5

श्राद्ध कर्म के दौरान मंत्रों का जाप करते समय किसी के टोकने पर जरा भी न रुके. इसके पूरा करने से के बाद अन्य कार्य करें. पितृ पक्ष के दौरान तंबाकू, सिगरेट, शराब, गुटके का सेवन करने से बचें. इस दौरान किसी भी तरह के व्यसन से फल नहीं मिलता है. 

4/5

श्राद्ध के दिन कर्म करने वाले व्यक्ति को बार-बार भोजन करने से बचना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता. इससे पितर नाराज होते हैं. पूजा के लिए लोहे के बर्तनों का प्रयोग न करें. इसकी जगह पर सोने, चांदी, तांबे या कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

5/5

हालांकि, पितृ पक्ष के दौरान किसी भी तरह की नई वस्तु को खरीदने से बचना चाहिए. जरूरत होने पर भी न नए कपड़े खरीदे और न ही पहनें. यहां तक की किसी भी तरह के सेलिब्रेशन को करने से भी बचना चाहिए. चाहे वह किसी की जन्मदिन की क्यों न हो. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़