Numerology: किस तरह के व्यक्ति किस नंबर के घर में रहें, यहां जानें कुछ खास बातें
Advertisement
trendingNow12548470

Numerology: किस तरह के व्यक्ति किस नंबर के घर में रहें, यहां जानें कुछ खास बातें

Numerology: अगर घर का नंबर आपकी राशि और नाम के हिसाब से अगर मैच कर जाता है तो ऐसी स्थिति में आप बहुत ही जल्दी तरक्की कर सकते हैं. इसके लिए कुछ लोग अंक शास्त्री का सहारा लेते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बिना अंक शास्त्री के आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस स्वभाव के व्यक्ति को किस नंबर के घर में रहना चाहिए.

Numerology: किस तरह के व्यक्ति किस नंबर के घर में रहें, यहां जानें कुछ खास बातें

Numerology: अंक शास्त्र में नंबर का बहुत ही बड़ा महत्व होता है. अंकों के गुण-गणित से अंक शास्त्री आपके भाग्य और भविष्य का लेखा जोखा तय कर देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके घर का या फ्लैट का नंबर आपके मुताबिक न हो तो आगे बढ़ने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

तेजी से आगे बढ़ते हैं लोग

वहीं अगर घर का नंबर आपकी राशि और नाम के हिसाब से अगर मैच कर जाता है तो ऐसी स्थिति में आप बहुत ही जल्दी तरक्की कर सकते हैं. इसके लिए कुछ लोग अंक शास्त्री का सहारा लेते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बिना अंक शास्त्री के आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस स्वभाव के व्यक्ति को किस नंबर के घर में रहना चाहिए.

अंक 1 वाले का स्वभाव

1 नंबर वाले घर में रहने वाले व्यक्ति का स्वभाव स्वतंत्रत होता है. इसके अलावा ऐसे घर में रहने वाले व्यक्ति नेतृत्व और नवीनता से बहुत ही जुड़ाव रखता है. अंक 1 उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है जो अपने जीवन में नया प्रयास करना चाहते हैं. कुछ नए की शुरुआत करना चाहते हैं.

नंबर 2 वाले लोग का विचार

नंबर 2 अंक की खासियत यह है कि यह संतुलन और सहयोग के लिए बढ़ावा देती है. इसके अलावा नंबर 2 घर में रहने वाले लोग कूटनीति जैसे विषयों में महारथ हासिल किए हुए रहते हैं. ऐसे में जो भी व्यक्ति शांति, सहयोग और सामंजस्य की तलाश में रह रहे हैं वह अपने लिए 2 नंबर का घर या फ्लैट खोजें.

क्रिएटिव होते हैं ऐसे लोग

नंबर 3 अंक रचनात्मकता को दिखाता है. इस अंक के जरिए इंसान आत्म-अभिव्यक्ति और खुशी को दिखाता है. ऐसे में अक्सर आपने देखा होगा कि नंबर 3 का चुनाव कलाकारों, लेखकों और रचनात्मक व्यक्ति करते हैं. क्रिएटिव लोगों के लिए यह नंबर बहुत ही शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news