Aghan month 2023: इस माह में संकष्टी और वैनायकी गणेश चतुर्थी के साथ ही श्री राम जानकी विवाह और गीता जयंती जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ ही काल भैरव जयंती भी है. प्रभु श्री राम का जनक नंदिनी माता सीता के साथ विवाह इसी माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 17 दिसंबर, रविवार को मनाया जाएगा.
Trending Photos
Aghan month festival list: मार्गशीर्ष माह जिसे बोलचाल में लोग अगहन का महीना कहते हैं, का प्रारंभ 28 नवंबर, मंगलवार को प्रतिपदा के साथ हो रहा है. ठंड का यह माह भी तीज त्योहारों से भरपूर है. इस माह में संकष्टी और वैनायकी गणेश चतुर्थी के साथ ही श्री राम जानकी विवाह और गीता जयंती जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ ही काल भैरव जयंती भी है. प्रभु श्री राम का जनक नंदिनी माता सीता के साथ विवाह इसी माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 17 दिसंबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन अयोध्या ही नहीं पूरे भारत में उत्सव मनाया जाता है, वास्तव में श्री राम के साथ जानकी का विवाह लोक कल्याण के लिए ही हुआ था, विवाह के बाद ही उन्हें वनवास हुआ और जानकी जी का अपहरण होने के बाद ही उन्होंने लंकाधिपति रावण का वध किया. इसी तरह गीता जयंती का पर्व भी इसी माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. 23 दिसंबर, शनिवार को गीता जयंती होगी. इसी दिन वासुदेव श्री कृष्ण ने पांडु पुत्र अर्जुन को कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हुए संदेश दिया था, भगवान की वाणी को ही इस महान ग्रंथ में संग्रहित किया गया.
28 नवंबर, मंगलवार - मार्गशीर्ष माह प्रतिपदा
30 नवंबर, गुरुवार - संकष्टी गणेश चतुर्थी
05 दिसंबर, मंगलवार - काल भैरव अष्टमी
08 दिसंबर, शुक्रवार - उत्पन्ना एकादशी गृहस्थ
09 दिसंबर, शनिवार - उत्पन्ना एकादशी वैष्णव
10 दिसंबर, रविवार - रवि प्रदोष व्रत
11 दिसंबर, सोमवार - मासिक शिवरात्रि
12 दिसंबर, मंगलवार - देव पितृकार्य भौमवती अमावस्या
13 दिसंबर, बुधवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष प्रारंभ
16 दिसंबर, शनिवार - वैनायकी गणेश चतुर्थी
17 दिसंबर, रविवार - राम जानकी विवाह उत्सव
18 दिसंबर, सोमवार - चम्पा षष्ठी, मित्र सप्तमी
21 दिसंबर, गुरुवार - महानन्दा नवमी
22 दिसंबर, शुक्रवार - मोक्षदा एकादशी (गृहस्थ)
23 दिसंबर, शनिवार - मोक्षदा एकादशी, वैष्णव निम्बार्क, गीता जयंती
25 दिसंबर, सोमवार - सोम प्रदोष व्रत
26 दिसंबर, मंगलवार - मार्गशीर्ष माह पूर्णिमा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)