Magh Purnima 2023: कुंडली में ग्रह दोषों से हैं परेशान? माघ पूर्णिमा के दिन इन उपायों से करें शांत
Advertisement
trendingNow11556725

Magh Purnima 2023: कुंडली में ग्रह दोषों से हैं परेशान? माघ पूर्णिमा के दिन इन उपायों से करें शांत

Magh Purnima Totke: माघ मास की पूर्णमासी इस बार 5 फरवरी रविवार को पड़ रही है. यदि आप किसी भी ग्रह के दोष से पीड़ित हैं तो गंगा स्नान के बाद दान देकर उस ग्रह दोष को शांत कर सकते हैं.

माघ पूर्णिमा 2023

Magh Purnima 2023 Upay: माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत ही महत्व बताया गया है. शास्त्रों में स्नान करने का समय भी बताया गया है, जिसके अनुसार यदि तारों की छांव में स्नान किया जाए तो अनंत फल की प्राप्ति होती है. तारों के छिपने के बाद स्नान किया तो मध्यम फल की प्राप्ति होती है, जबकि सूर्योदय के बाद स्नान करने का सामान्य फल बताया गया है. ग्रंथों के मतानुसार, सबसे अच्छा तो यही होगा प्रातः तारों की छांव में ही उठकर स्नान दान कर लिया जाए. यदि गंगा नदी अथवा किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान करना संभव न हो तो घर पर ही जिस बाल्टी में पानी भर कर स्नान करते हैं, उसमें थोड़ा सा गंगाजल डालकर पवित्र कर लें. अब जानिए स्नान के बाद किस ग्रह के दोष के निवारण के लिए क्या दान करना श्रेष्ठ रहेगा.

दान

- पूर्णिमा के दिन प्रातः स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद सात अनाजों का दान किया जाए तो सूर्य का दोष कम किया जा सकता है. 

- चंद्र दोष के लिए मिश्री एवं चावल का दान ठीक रहता है. 

- मंगल दोष निवारण के लिए चने की दाल व गुड़ का दान किया जाता है. 

- बुध ग्रह के दोष की शांति के लिए केला, आंवला और आंवले के तेल का दान शुभ होता है. 

- गुरु के लिए गुड़, घी या फिर जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकों का दान दिया जाता है. 

- शुक्र के लिए मक्खन, सफेद तिल और गजक का दान दिया जा सकता है. 

- शनि के लिए काले तिल, तिल का तेल, लोहे का पात्र और काला कपड़ा दान करना चाहिए. 

- राहू के लिए जूते-चप्पल, भोजन, अंडरगारमेंट्स दान करना चाहिए. 

- केतु को प्रसन्न करने के लिए टोपी, पगड़ी, दिव्यांगजनों की सहायता, कंबल का दान शुभ माना गया है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news