Maa Lakshmi Idol Vastu Tips: घर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा किस दिशा में लगानी चाहिए, इस संबंध में वास्तु शास्त्र में स्पष्ट नियम बताया गया है. इस नियम का उल्लंघन करने पर घर की धन-दौलत अपने आप धीरे-धीरे सूखने लगती है.
Trending Photos
Mata Lakshmi Vastu Tips: पुराणों में कहा गया है कि मां लक्ष्मी एक बार जिस पर प्रसन्न हो जाएं, उसकी किस्मत पलटते देर नहीं लगती. ऐसे लोगों के घर हमेशा धन-धान्य से भरे रहते हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है, घर में उन्हें उचित स्थान पर विराजमान करना. आज हम आपको बताते हैं कि घर के किस हिस्से में उनकी प्रतिमा स्थापित करने से मां की कृपा जबरदस्त तरीके से परिवार पर बरसती है.
इस दिशा में प्रतिमा लगाना होता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Vastu Tips) की तस्वीर या प्रतिमा हमेशा हमेशा उत्तर दिशा में लगानी चाहिए. यह दिशा बहुत शुभ मानी जाती है और वहां पर मां लक्ष्मी को विराजमान करने से घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसा करने से व्यापार में लाभ होने के साथ ही करियर में तरक्की भी मिलती है.
घर में एक से ज्यादा तस्वीरें न हों
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Vastu Tips) की एक से ज्यादा प्रतिमा या तस्वीर नहीं होनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं. जहां पर भी मां लक्ष्मी की प्रतिमा हो, वहां पर हर शुक्रवार को सुंदर रंगोली बनानी चाहिए.
दाहिनी ओर भगवान विष्णु को विराजमान करवाएं
घर के मंदिर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Vastu Tips) को दाहिनी ओर भगवान विष्णु की मूर्ति विराजमान की जानी चाहिए. वहीं बायीं ओर उनके पत्र समान भगवान गणेश की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जानी चाहिए. सुबह- शाम विधिवत तरीके से इनकी पूजा अर्चना करने से परिवार में सुख-समृद्धि का अंबार लगता है.
दक्षिण दिशा में भूलकर भी न लगाएं मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Vastu Tips) की तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है. यह दिशा यमराज की मानी जाती है. इस दिशा में मां लक्ष्मी को सुशोभित करने से घर की धन-दौलत धीरे-धीरे सूखने लगती है. यही नहीं घर में कभी भी मां लक्ष्मी की खड़ी हुई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए वरना वे ज्यादा दिनों तक आपके घर में नहीं ठहरेंगी और दूसरी जगह चली जाएंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)