Benefits and Scientific Reasons: अक्सर आपने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को पैरों में काला धागा पहनते हुए देखा होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि इस काले धागे का मतलब क्या होता है? यह काला धागा सिर्फ आपको बुरी नजर से ही नहीं बचाता बल्कि इसके कई दूसरे फायदे भी हैं.
Trending Photos
Kala Dhage ka Fayda: आपने कई लोगों को पैरों में काला धागा बांधते हुए देखा होगा, ज्योतिष शास्त्र में काला धागा बांधने को बुरी नजर से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि काले धागे की वजह से आप बुरी शक्तियों और बुरी नजर से बचे रहते हैं, लेकिन कुछ लोग काला धागा बांधते समय नियमों को ताक पर रख देते हैं जिसकी वजह से इसका खास लाभ नहीं मिल पाता है. यहां पर काले धागे से जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में बताया गया है, ताकि यह टोटका और भी ज्यादा कारगर हो जाए.
कैसे पैर में बांधे काला धागा?
1. ज्योतिष शास्त्र में काले रंग को भगवान शनि से जोड़कर देखा जाता है. जब आप अपने पैर में काला धागा बांधते हैं, तब आपकी कुंडली में मौजूद शनि दोष कम हो जाता है जिसकी वजह से आप के ऊपर विपत्तियों का अंबार नहीं टूटता है.
2. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि जब भी काला धागा बांधे, उससे पहले उसमें 9 गाठें जरूर लगा लें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस हाथ या पैर में काला धागा बंधा हो वहां पर कोई और धागा ना बांधें.
3. काला धागा बांधते हुए गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से धागे का प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाता है. याद रहे मंत्र का पाठ करते समय एक निश्चित समय जरूर तय कर लें.
4. अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है, तब उसके पैर में एक काला धागा बांधने इससे बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और बच्चा कम बीमार पड़ता है. इसके अलावा यह बुरी नजर से भी बचाता है.
5. काला धागा बांधने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा कम होने लगते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार बढ़ने लगता है जिससे आपके ऊपर आने वाली विपत्तियां धीरे-धीरे कम होने लगती है और आपका मार्ग तरक्की की तरफ बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)