फ्रिज के ऊपर भूल से भी ना रखें ये 5 चीजें, आर्थिक तंगी कर देगी तबाह
Advertisement
trendingNow12545094

फ्रिज के ऊपर भूल से भी ना रखें ये 5 चीजें, आर्थिक तंगी कर देगी तबाह

Fridge Vastu Tips: आमतौर पर फ्रीज का इस्तेमाल भोजन और पेय पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लोग फ्रिज के ऊपर बहुत सारे सामान रख देते हैं. फ्रिज के ऊपर अनावश्यक चीजों का रखना वास्तु के नजरिए से सही नहीं है. 

फ्रिज के ऊपर भूल से भी ना रखें ये 5 चीजें, आर्थिक तंगी कर देगी तबाह

Fridge Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर घर का प्रत्येक कोना वास्तु के नजरिए से सही है तो नकारात्मक ऊर्जा कोसों दूर रहती है. वहीं, जब घर का वास्तु सही नहीं है तो एक के बाद एक परेशानी लगी रहती है. वास्तु शास्त्र में फ्रिज से जुड़े खास वास्तु टिप्स और नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करने पर घर का वास्तु सही रहता है. आमतौर पर फ्रीज का इस्तेमाल भोजन और पेय पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लोग फ्रिज के ऊपर बहुत सारे सामान रख देते हैं. आइए, जानते हैं कि फ्रिज से जुड़े खास वास्तु नियम क्या है.

रुपये-पैसे

कुछ लोग की आदत होती है कि वे अपने फ्रिज के ऊपर पैसा रख देते हैं. हालांकि, ये आदत वास्तु शास्त्र के नजरिए से सही नहीं है. वास्तु शास्त्र के जानकारों को मानें तो फ्रिज के ऊपर पैसा रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसलिए फ्रिज के ऊपर पैसा रखने से बचना चाहिए. 

धातु की वस्तुएं

कुछ लोग जाने-अनजाने में फ्रिज के ऊपर सोना-चांदी, तांबा, पीतल जैसी धातुओं के सामान रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज का धातु के सामान रखना वास्तु दोष उत्पन्न करता है. ऐसे में फ्रिज के ऊपर धातु के सामान रखने से भी बचना चाहिए.

साज-सज्जा की वस्तुएं

कुछ लोग फ्रिज के ऊपर सजावटी सामान भी रख देते हैं. फ्रिज के ऊपर बांस का पौधा या किसी प्रकार का गुलदस्ता रखना अशुभ माना गया है. 

दवाइयां

वास्तु नियम के मुताबिक, फ्रिज के ऊपर कभी भी दवाइयों को नहीं रखना चाहिए. ये वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं.

किस दिशा में रखें फ्रिज

वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज को हमेशा दक्षिण-पूर्व, पूर्व या पश्चिम या फिर उत्तर दिशा में रखना चाहिए. 

Trending news