When Eid Al Fitr 2023: UAE समेत खाड़ी देशों में ईद उल फितर का त्योहार आज यानी शुक्रवार 21 अप्रैल को मनाया जाएगा. चांद निगरानी कमेटी की ओर से चांद देखे जाने का दावा किए जाने के बाद इस संबंध में घोषणा की गई.
Trending Photos
Eid Al Fitr 2023 Date: संयुक्त अरब अमीरात में शुक्रवार 21 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. UAE की चांद देखने वाली कमेटी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. कमेटी ने कहा कि रमजान का आखिरी दिन 20 अप्रैल था, जबकि 21 अप्रैल से इस्लामी महीना शव्वाल (Shawwal) शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही यूएई में 3 दिनों का ईद पर्व शुरू हो गया है.
बंद रहेंगे सभी सरकारी-प्राइवेट संस्थान
रिपोर्ट के मुताबिक UAE में शुक्रवार से लेकर रविवार तक सभी सरकारी-प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे और अब वहां पर सोमवार से काम शुरू होगा. त्योहार मनाने के लिए वहां पर प्राइवेट सेक्टर के लोगों को भी छुट्टियां दी गई हैं. रमजान समाप्ति की घोषणा होते ही संयुक्त अरब अमीरात में सभी सरकारी इमारतें रोशनी से नहा उठी हैं. इसके साथ ही वहां पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी भी की गई है. इस्लामी कैलेंडर में रमजान (Eid Al Fitr 2023) नौवां महीना होता है. जबकि शव्वाल 10वां महीना होता है.
इन देशों में शनिवार को मनाई जाएगी ईद
वहीं ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, जापान और फिलीपींस में रहने वाले मुसलमानों ने शनिवार 22 अप्रैल को ईद उल फितर (Eid Al Fitr 2023) मनाने की घोषणा की है. इसकी वजह ये है कि वहां पर गुरुवार को ईद के चांद का दीदार नहीं हो सका. जिसके बाद उन्होंने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया. वहीं यूएई, सऊदी अरब, बहरीन, कतर समेत तमाम खाड़ी देशों में शुक्रवार 21 अप्रैल शुक्रवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा.
इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने किया दावे का खंडन
हालांकि इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने (International Astronomy Centre) ने खाड़ी देशों की ओर से चांद (Eid Al Fitr 2023) देखे जाने के दावे का खंडन किया है. सेंटर ने ट्विटर पर बयान पोस्ट करके कहा कि अरब देश में नंगी आंखों या टेलीस्कॉप की मदद से गुरुवार को चांद को देखने की बात बिल्कुल असंभव है. चांद इस वक्त इतना बारीक है कि उसे पश्चिम अफ्रीका के कुछ खास इलाकों के अलावा बाकी कहीं और देखा नहीं जा सकता. वहां पर भी चांद देखने के लिए एक्यूरेट टेलीस्कॉप, प्रोफेशनल ऑब्जर्वर और साफ मौसम की जरूरत है. इसके बिना वहां पर भी चांद नहीं देखा जा सकता. वहीं भारत में गुरुवार को ईद का चांद नहीं दिखाई दिया, इसलिए माना जा रहा है कि अब शनिवार 22 अप्रैल को देश के मुसलमान ईद मनाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी