Trending Photos
Daan Astro Tips: घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए हर व्यक्ति खूब मेहनत करता है. दिन-रात भागदौड़ करता है, ताकि परिवार को सभी सुख सविधाएं उपलब्ध करवा सके. कई तरह के उपाय करता है, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रह सके. मां लक्ष्मी की कृपा से उसकी सभी मूलभूल और भौतिक सुविधाएं प्राप्त की जा सके. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि व्यक्ति दिनभर भागदौड़ करके जो कुछ कमाता है, उसका कुछ हिस्सा दान में देना जरूरी होता है. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. आइए जानें दान के इन नियमों के बारे में.
खुद करें दान
ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि अगर आप किसी भी चीज का दान कर रहे हैं, तो खुद जाकर दान करना उच्चतम माना जाता है. वहीं, घर बुलाकर दिया गया दान मध्यम फलदायी माना जाता है.
जलाएं घी का दीपक
मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से मां तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि रोज शाम को मां तुलसी के पास मिट्टी का घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती है.
कमाई का दसवां हिस्सा करें दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान के लिए रखना चाहिए. इस पैसे को किसी सत्कर्मों में लगाना चाहिए. इतना ही नहीं, कहते हैं कि दान हमेशा खुश मन से ही करना चाहिए. खुश मन से किया गया दान व्यक्ति के भाग्य का उदय होता है.
हाथ में देकर दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ में तिल, कुश, जल और चावल देकर ही व्यक्ति को दान करना चाहिए. अगर ऐसा न किया जाए, तो इस दान पर भव्य दैत्य अधिकार कर लेते हैं. पितरों को तिल और देवताओं को चावल के साथ दान देना शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर