Chaitra Maas: हिंदू धर्म में चैत्र माह का विशेष महत्व बताया गया है. इस महीन से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. चैत्र माह की शुरुआत होते ही शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में आइए जातने हैं कि इस महीने कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे.
Trending Photos
Chaitra Month 2023 Vrat Festival List: हर्ष उल्लास और उमंग के प्रतीक चैत्र मास का प्रारंभ 8 मार्च दिन बुधवार से शुरू होगा. इसी महीने में कई तीज त्यौहार पड़ने वाले हैं, जिन्हें अभी से नोट करने की जरूरत है या अपने मोबाइल में रिमांडर लगा लें, ताकि किसी तरह की कोई चूक न होने पाए. इसी महीने में शुक्ल पक्ष के पहले दिन से हिंदू नववर्ष अर्थात विक्रमी संवत विक्रम संवत 2080 का प्रारंभ भी हो जाएगा. इसी दिन से वासंतिक नवरात्र जिसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है, का प्रारंभ होगा. हिंदू समाज के अधिकांश लोग इसी दिन से व्रत प्रारंभ कर नौ दिनों तक उपवास करेंगे. इसी दिन गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड का उत्सव पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. चैत्र महीने में ही शुक्रवार 24 मार्च को भगवान का मत्स्यावतार मनाया जाएगा. भगवान विष्णु ने मछली के रूप में अवतार लेकर राक्षस हयग्रीव का वध किया था. जैन समाज के प्रसिद्ध पर्व भगवान महावीर जैन की जयंती भी 4 अप्रैल मंगलवार को होगी, जबकि श्रीराम नवमी, दुर्गा नवमी और हनुमान जयंती के पर्व भी धूमधाम से मनाए जाएंगे.
8 मार्च, बुधवार - चैत्र मास का प्रारंभ
11 मार्च, शनिवार - संकष्टी गणेश चतुर्थी
12 मार्च, रविवार - रंग पंचमी
15 मार्च, बुधवार - शीतला अष्टमी, बुधाष्टमी
18 मार्च, शनिवार - पापमोचनी एकादशी
18 मार्च, रविवार - प्रदोष व्रत
20 मार्च, सोमवार - मास शिवरात्रि
21 मार्च, मंगलवार - भौमवती अमावस्या
22 मार्च, बुधवार - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080 का प्रारंभ, वासंतिक नवरात्र का प्रारंभ, गुड़ी पड़वा, चेट्रीचंड उत्सव
24 मार्च, शुक्रवार - गणगौरी व्रत, मत्स्यावतार
26 मार्च, रविवार - श्री पंचमी, श्री रामराज्य महोत्सव
27 मार्च, सोमवार - सूर्य षष्ठी व्रत
29 मार्च, बुधवार - अन्नपूर्णा अष्टमी
30 मार्च, गुरुवार - श्री राम नवमी, दुर्गा नवमी
2 अप्रैल, रविवार - कामदा एकादशी
3 अप्रैल, सोमवार - सोम प्रदोष व्रत
4 अप्रैल, मंगलवार - महावीर जयंती
6 अप्रैल, गुरुवार - चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान जयंती