Basant Panchami 2024 Wishes: मां सरस्वती के पावन त्योहार को बनाएं और खास, अपनों को भेजें ये स्पेशल मैसेज
Advertisement

Basant Panchami 2024 Wishes: मां सरस्वती के पावन त्योहार को बनाएं और खास, अपनों को भेजें ये स्पेशल मैसेज

Saraswati Puja Wishes: कल मां सरस्वती का सबसे पावन त्योहार बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. 

Basant Panchami 2024 Wishes: मां सरस्वती के पावन त्योहार को बनाएं और खास, अपनों को भेजें ये स्पेशल मैसेज

Basant Panchami 2024 Wishes: आज यानी 14 फरवरी को मां सरस्वती का सबसे पावन त्योहार बसंत पंचमी है. इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है. ये त्योहार बच्चों, स्टूडेंट्स के लिए काफी खास माना जाता है. इस अवसर पर आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दे सकते हैं.

 

भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

 

1. हे शारदे मां, अज्ञानता के सागर से हमे तार दे मां
विद्या का हमको अधिकार दे मां
उजालों से हमारा संसार भर दे मां
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

2. तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे,
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
Happy Basant Panchami 2024

 

3. आकाश की बुलंदियों पर उड़े इंसान रूपी पतंग
जब मां सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग.
Happy Basant Panchami 2024

 

4. पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाइयां

 

5. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

6. मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

7. मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

8. मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले खुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.

 

9. वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

10. दूसरों को विद्या देने पर ये और ज्यादा बढ़ती है,
इसका कोई भार नहीं होता है और न ही इसका बंटवारा किया जा सकता है
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Trending news