Prayagraj Mahakumbh 2025 News: अगर आप अमृत स्नान के लिए महाकुंभ आने का प्लान कर रहे हैं तो बिना संकोच के आइए. योगी सरकार कुंभ सुरक्षा पर बारीकी से काम कर रही है. वहां पर 40 हजार पुलिसकर्मियों के साथ एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती रहेगी.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh 2025 Safety Measures: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हाईटेक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम को भी तैनात किया गया है. दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसलिए इनकी देखरेख का सुरक्षित प्लान तैयार किया गया है.
तैनात होगी एंटी ड्रोन सिस्टम
महाकुंभ नगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईटेक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है. मेला क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है. इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों को बुलाया गया है.
आरपीएफ ने भेजे दो डिटेक्टिव डॉग्स
सभी एक्सपर्ट अपनी पोजिशन ले चुके हैं और मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर नजर रखी जा रही है. एक्सपर्ट की टीम 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी. ये हवा में ही किसी भी ड्रोन को डिएक्टिव करने में सक्षम हैं. यही नहीं महाकुंभ की सुरक्षा के लिए कानपुर आरपीएफ ने 'सीजर' और 'जिक्स' नाम के दो स्पेशल डॉग्स भी भेजे हैं. ये डॉग्स विस्फोटक की पहचान करने में माहिर हैं. इसके अलावा महाकुंभ मेला क्षेत्र में साइबर एक्सपर्ट भी तैनात रहेंगे.
अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ
महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए य़ूपी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिससे आस्था का ये महाकुंभ सफल और यादगार बन जाए. बताते चलें कि प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह कुंभ अगले साल 13 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा. इसमें करोड़ों लोगों के उमड़ने की संभावना है.