Numerology: क्या आपको पता है कि जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र से भूत और भविष्य के बारे में जानकारी हासिल हो जाता है उसी तरह से अंक शास्त्र भी पद्धति है. अंक शास्त्र के जरिए भी व्यक्ति के भविष्य और उसके आचरण के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.
Trending Photos
Numerology: क्या आपको पता है कि जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र से भूत और भविष्य के बारे में जानकारी हासिल हो जाता है उसी तरह से अंक शास्त्र भी पद्धति है. अंक शास्त्र के जरिए भी व्यक्ति के भविष्य और उसके आचरण के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. अंक ज्योतिष इस पद्धति के बारे में जानकारी हासिल करके लोगों को उनके भविष्य के बारे में बताने की कोशिश करते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि किस नंबर को चाहने वाले लोग कैसे होते हैं.
स्थायित्व का बोध करता है नंबर 4
नंबर चार आपके लिए स्थायित्व का बोध करवाता है. नंबर चार मेहनत और संगठन को भी दर्शाता है. ऐसे में इस नंबर का घर वे लोग ज्यादा खरीदना चाहते हैं जो अपने करियर या व्यापार में स्थिरता चाहते हैं. इसके अलावा नंबर चार के घर में जो लोग रहते हैं उन्हें उम्मीद के अनुरूप सफलता भी मिलती है.
परिवर्तन का सूचक है नंबर 5
नंबर पांच परिवर्तन को दिखाता है. मान्यता है कि यह नंबर स्वतंत्रता और रोमांच से जुड़ा हुआ है. ऐसे में जो लोग यात्रा, परिवर्तन और विविधता को पसंद करते हैं वैसे लोग इस नंबर के घर को पसंद करते हैं. पांच नंबर को पसंद करने वाले लोग कभी भी स्थिर नहीं रह सकते हैं चाहे घर हो या करियर.
प्रेम दिखाने के लिए है 6
अगर बात करें नंबर छह की तो यह अंक प्रेम को दिखाता है. यह नंबर परिवार और समुदाय से जुड़ा हुआ माना जाता है. प्रेम और सद्भाव को जो लोग बढ़ावा देते हैं वैसे लोग 6 नंबर को खूब पसंद करते हैं. वहीं नंबर सात को लेकर मान्यता है कि इस नंबर को पसंद करने वाले लोग आध्यात्मिकता, अंतर्ज्ञान और ज्ञान से जुड़े हुए होते हैं.
माता लक्ष्मी को प्रिय है 8
अंक 8 लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में यह अंक उनके लिए बहुत ही शुभ है जो कि शक्ति, धन और अधिकार को पाना चाहते हैं. इसके अलावा वित्तीय सफलता पाना चाहते हैं तो यह अंक आपके लिए बहुत ही शुभ है. वहीं नंबर 9 उदारता का प्रतीक है. इसके अलावा अंक 9 के जरिए करुणा और समर्पण को भी दिखाया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)