Mangal Vakri 2024: मंगल हुआ वक्री, इन राशियों के लिए शुरू हुआ अमंगलकारी समय
Advertisement
trendingNow12548622

Mangal Vakri 2024: मंगल हुआ वक्री, इन राशियों के लिए शुरू हुआ अमंगलकारी समय

Mangal Vakri 2024: आज से ही मंगल ग्रह कर्क राशि में वक्री हो गए हैं. ऐसी स्थिति होने के कारण इन चार राशियों का टेंशन बढ़ सकता है. तो चलिए बताते हैं कि किन-किन राशियों की टेंशन बढ़ने बाली है.

Mangal Vakri 2024: मंगल हुआ वक्री, इन राशियों के लिए शुरू हुआ अमंगलकारी समय

Mangal Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष के मुताबिक मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा, पराक्रम, युद्ध, रक्त, क्रोध और अक्रामकता का परिचायक है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है उसी तरह मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी कहलाते हैं.

कर्क राशि में मंगल हुआ वक्री

आज से ही मंगल ग्रह कर्क राशि में वक्री हो गए हैं. ऐसी स्थिति होने के कारण इन चार राशियों का टेंशन बढ़ सकता है. तो चलिए बताते हैं कि किन-किन राशियों की टेंशन बढ़ने बाली है. इन राशियों में सबसे पहले कर्क राशि का जिक्र आता है. मंगल के वक्री होने के कारण कर्क राशि के जातकों को की मानसिक, आर्थिक और शारीरिक स्थिति पर असर दिख सकता है. जबतक मंगल वक्री रहेगा तबतक कर्क के जातक में आत्मविश्वास की कमी रहेगी.

मकर के जातक को पड़ेगा ऐसा प्रभाव

मंगल के वक्री होने के कारण मकर के जातक के जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी. ऐसी स्थिति में विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ अक्सर मनमुटाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान आक्रामक स्वभाव के लोगों से बच कर रहें साथ ही मकर के जातक अपनी वाणी पर संयम रखें. इस दौरान मकर के जातकों को नौकरीपेशा के क्षेत्र में कुछ परेशानियां भी आ सकती है लेकिन इस दौरान संयम बनाए रखें.

कुंभ के जातक के लिए भी ये समय ठीक नहीं

कुंभ राशि कि लिए भी मंगल का वक्री होना शुभ नहीं है. इस दौरान कुंभ के जातकों को भी अमंगलकारी समय का सामना करना पड़ सकता है. जब तक मंगल वक्री रहेगा तबतक मन में भटकाव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा अज्ञात भय जैसी स्थिति बनी रहेगी. इस अवधि में कुंभ के जातकों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news