Chinese Horoscope Prediction 2025: चीनी राशिफल से जानिए, आपके लिए कैसा रहेगा 2025? मिलेगा गुडलक का साथ या झेलेंगे परेशानियां
Advertisement
trendingNow12581842

Chinese Horoscope Prediction 2025: चीनी राशिफल से जानिए, आपके लिए कैसा रहेगा 2025? मिलेगा गुडलक का साथ या झेलेंगे परेशानियां

Chinese Rashifal 2025 In Hindi: क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह चीन का भी अपना अलग कैलेंडर और राशिफल है, जिससे लोग भविष्य का अंदाजा लगाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि चीनी राशिफल के अनुसार आपके लिए वर्ष 2025 कैसा रहने वाला है. 

Chinese Horoscope Prediction 2025: चीनी राशिफल से जानिए, आपके लिए कैसा रहेगा 2025? मिलेगा गुडलक का साथ या झेलेंगे  परेशानियां

Chinese Horoscope 2025 Predictions by Date of Birth in Hindi: जिस तरह भारत में सनातन धर्म का नववर्ष अप्रैल में पहले नवरात्र से शुरू होता है. उसी तरह चीन का भी अपना कैलेंडर है, जो फरवरी से शुरू होता है और जनवरी के अंत में उसका समापन हो जाता है. इस वर्ष चीन का नया साल 29 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 16 फरवरी 2026 को होगा. चीनी कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2025 उनके लिए वुड स्नेक ईयर होगा. 

बता दें कि चीन में मेष, वृष, कन्या, तुला जैसी राशियां नहीं होती. इसके बजाय वहां पर हर वर्ष को 12 खास जानवर के नाम पर रखा गया है. इन जानवरों के नाम चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर हैं. 12 वर्ष का चक्र पूरा होने के बाद फिर से उस जानवर से जुड़ा वर्ष लौटकर आ जाता है. वर्ष 2025 चीनी कैलेंडर के अनुसार वुड स्नेक ईयर यानी सांप वर्ष है. 

चीनी कैलेंडर के अनुसार, जिन जातकों का जन्म 2013, 2001, 1989, 1977, 1965, 1953, 1941, 1929 या 1917 में हुआ है, उनकी चीनी राशि स्नेक रहेगी. यह चीनी चीनी राशि चक्र में छठे स्थान पर आती है. जिन लोगों का जन्म चीनी स्नेक ईयर में हुआ हो, उन्हें रहस्यमी और बुद्धिमान प्रवृति का माना जाता है. आइए जानते हैं कि चीनी राशिफल के अनुसार वर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

चीनी राशिफल 2025 से जानें अपना भाग्य

चूहा चीनी राशिफल 2025

इस चीनी राशि में पैदा हुए लोग चुलबुले और बिंदास स्वभाव वाले माने जाते हैं. इस राशि के लोगों के लिए नया साल 2025 करियर में कई शानदार अवसर लेकर आएगा. आप अपने नेटवर्क का फायदा उठाकर करियर को आगे बढ़ा सकेंगे. अगर आपने लोन ले रखा है तो वह आपका इस साल चुकता हो जाएगा. 

बैल चीनी राशिफल 2025

इस चीनी राशि के लोगों के लिए अगला साल कभी खुशी-कभी गम वाला रहेगा. उन्हें हाइपर होने के बजाय शांति से काम लेना होगा. जीवनसाथी के साथ आपकी कलह हो सकती है. आपका बिजनेस अच्छा चलेगा. सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा. जॉब में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. 

बाघ चीनी राशिफल 2025

आपको अगले साल कई फायदे होने जा रहे हैं. शादीशुदा कपल के लिए परिवार बढ़ाने का सही समय रहेगा. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. आप अपने जीवन में योग और व्यायाम को जरूर शामिल करें. इससे आपको काफी फायदा होगा. 

खरगोश चीनी राशिफल 2025

इस चीनी राशि के जातकों को पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलने जा रही है, जिससे आप राहत महसूस करेंगे. आप अपना खुद का कोई उद्यम शुरू कर सकते हैं, जिसमें पत्नी की ओर से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. आपकी लव लाइफ बढ़िया चलेगी और आप डेट करने जा सकते हैं. आप खुशी का अनुभव करेंगे.

ड्रैगन चीनी राशिफल 2025

वर्ष 2025 ड्रैगन राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. जो लोग अभी तक कुंवारे हैं, वे आने वाले साल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वहीं लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जातक भी शादी पर विचार कर सकते हैं. करियर में थोड़ा ऊंचा-नीच चलेगा लेकिन आप सब संभाल लेंगे. 

स्नेक चीनी राशिफल 2025

आने वाला साल करियर के लिहाज से थोड़ा खराब रह सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है, जिससे आपका मूड खराब रहेगा. इसका असर आपके अप्रेजल पर पड़ सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप शांत रहकर खराब वक्त को गुजार दें. परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारें.

घोड़ा चीनी राशिफल 2025

इस चीनी राशि के जातकों को अपनी वाणी का सही इस्तेमाल करना होगा. खराब कम्युनिकेशन स्किल से नुकसान उठाना पड़ सकता है. लिहाजा सबसे मीठा बोलें और कड़वी वाणी बोलने से बचें. आपको इस साल कई आर्थिक लाभ मिल सकते हैं. घर में कई मांगलिक या शुभ कार्य हो सकते हैं. 

भेड़ चीनी राशिफल 2025

इस राशि वाले लोगों के लिए यह साल कुछ संकट पैदा करने वाला रहेगा. आपके पहले से चल रहे कार्यों में नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाएगी. ऐसे में फालतू खर्चों से बचने और ज्यादा बचत करने की जरूरत है. मानसिक शांति पाने के लिए योग ध्यान करें. 

बंदर चीनी राशिफल 2025

इस राशि के जातकों में अगले साल रोमांस की कमी देखने को मिल सकती है. इससे पार्टनर के साथ आपकी थोड़ी दूरी बढ़ सकती है. आप जॉब स्विच करने का प्लान कर सकते हैं. आपकी मेहनत को लोग सराहेंगे और समय आने पर मेहनत का फल मिल सकता है. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.

मुर्गा चीनी राशिफल 2025

मुर्गा चीनी राशिफल के मुताबिक, आपके लिए वर्ष 2025 काफी लकी साबित हो सकता है. आपको अच्छे इंक्रीमेंट के साथ जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. आपकी आमदनी बढ़ने से आप गाड़ी या अन्य लग्जरी आइटम खरीदने पर विचार कर सकते हैं. अपने प्रेम का इजहार करने का सही समय रहेगा. 

कुत्ता चीनी राशिफल 2025

इस चीनी राशि के जातकों की लव लाइफ अगले साल डिस्टर्ब रह सकती है. आप दोनों के रिश्तों में स्नेह की कमी हो सकती है. आपको इस रिश्ते को विश्वास के जरिए दोबारा से मजबूत करना होगा. जॉब में आपका दूसरी जगह ट्रांसफर हो सकता है. जिससे आप कुछ समय तक मानसिक तनाव में रह सकते हैं. 

सुअर चीनी राशिफल 2025

आपको नए साल में धन का प्रबंधन अच्छे से करना होगा और बचत पर खास ध्यान देना होगा. खराब वक्त में यही बचत आपके काम आएगी. विवाहित लोगों को रिश्तों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी फिटनेस थोड़ी गड़बड़ रह सकती है. इसके लिए आप रोजाना सैर या ध्यान योग जरूर करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news