Lucky Plants: लग्न या राशि के अनुकूल यदि पेड़ों को लगाने का कार्य करें तो उसे अपने कर्मक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है.
Trending Photos
Astrology: पेड़ पौधे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण तो करते ही हैं, साथ ही ग्रहों को मजबूत कर मनचाहा फल देने का कार्य भी करते हैं. शायद यही कारण है कि अब शहरों में नवग्रह वाटिका लगायी जाने लगी हैं.
बदलता है भाग्य
ग्रहों के कुपित होने से मनोवांछित फल नहीं मिल पाते हैं. वृक्षों से मिलने वाले शुभाशीष से मनुष्य का भाग्य बदल जाता है. किसी व्यक्ति के व्यापार में निरंतर सफलता पाने के लिए कुंडली में लग्न, दूसरा, पांचवा, नवा और ग्यारहवें स्थान और उनके स्वामी की मुख्य भूमिका होती है.
राजलक्ष्मी सुख
जन्म कुंडली के चौथे स्थान में सूर्य, चंद्र, बुध और शनि यदि एक साथ है तो पौधरोपण कर राजलक्ष्मी सुख पाया जा सकता है. घर, सुख-सुविधा और दांपत्य जीवन, पार्टनर आदि के सुखों को प्राप्त करने के लिए वृक्ष बड़ी मात्रा में लगाने चाहिए. पेड़ पौधों की सिंचाई सेवा करने से व्यक्ति अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेता है.
लग्न या राशि के अनुकूल यदि पेड़ों को लगाने का कार्य करें तो उसे अपने कर्मक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है.