Akshaya Tritiya Shopping Tips according to Rashifal: आज के दिन (Akshaya Tritiya 22nd april 2023) अगर आप राशि के अनुसार खरीदारी करते हैं तो पूरे साल आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
Trending Photos
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. वैशाख मास की तृतीय तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है. इस पावन अवसर पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लोग आज के दिन वाहन, घर या आभूषण जैसी चीजों की खरीदारी करते हैं, इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन खाने की चीजों की खरीदारी करना भी बेहद शुभ माना गया है. आज के दिन (Akshaya Tritiya 22nd april 2023) अगर आप राशि के अनुसार खरीदारी करते हैं तो पूरे साल आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
मेष राशि - आज के दिन मेष राशि के जातकों को मान्यताओं के अनुसार मसूर की दाल खरीदनी चाहिए, ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
वृष राशि - वृष राशि के जातकों को चावल और बाजरा खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मिथुन राशि - मिथुन राशि के लोगों को मूंग और धनिया खरीदना चाहिए, ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
कर्क राशि - कर्क राशि के जातकों को दूध और चावल की खरीदारी करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
सिंह राशि - सिंह राशि के जातकों को फल खरीदना शुभ फलों की प्राप्ति कराएगा, ऐसे में आप फलों की खरीदारी करें.
कन्या राशि - कन्या राशि के लोगों के लिए आज के दिन मूंग की खरीदारी करना शुभ माना गया है. ऐसा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
तुला राशि - तुला राशि के जातकों को चीनी और चावल की खरीदारी करना अच्छा माना गया है. ऐसा करने से परिवारिक जीवन सुखमय रहता है.
वृश्चिक राशि - अक्षय तृतीया पर आप गुड़ और पानी खरीदना चाहिए, ऐसा करने से आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
धनु राशि - अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आप केला और चावल की खरीददारी करें. ऐसा करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
मकर राशि - मकर राशि के लोगों को आप दही और दाल की खरीदारी करें. यह आपको शुभ फलों की प्राप्ति कराएगा.
कुंभ राशि - कुंभ राशि के लोगों को तिल खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आपको परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
मीन राशि - मीन राशि के जातकों को हल्दी और दाल खरीदना चाहिए, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)