Mother's Day पर प्यारी मां को कैसे स्पेशल फील कराएं? ये 4 Instant Ideas कर सकते हैं प्लान
Advertisement
trendingNow11695204

Mother's Day पर प्यारी मां को कैसे स्पेशल फील कराएं? ये 4 Instant Ideas कर सकते हैं प्लान

Mothers Day 2023: मदर्स डे पर हम भी अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आता कि इस दिन को कैसे सेलिब्रेट किया जाए. आइए हम आपको स्पेशल आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो किया जा सकता है.

Mother's Day पर प्यारी मां को कैसे स्पेशल फील कराएं? ये 4 Instant Ideas कर सकते हैं प्लान

Surprise Plan Mother's Day: वैसे तो हर दिन मां के लिए समर्पित होना चाहिए, क्योंकि उनका कर्ज कोई औलाद जीवनभर सेवा कर के भी नहीं चुका सकती, लेकिन मदर्स डे पर उनकी अहमियत जरूर महसूस होती है. इस साल 14 मई को ये खास दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. अगर आपने अब तक अपनी मां को कोई गिफ्ट नहीं दिया है, तो संडे को उनको स्पेशल फील कराने के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज को अपना सकते हैं. 

मां को कैसे स्पेशल फील कराएं

1. फोटो मेमोरी बनाएं
मदर्स डे को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन सभी यादों को शेयर करें जो बचपन से लेकर आज तक तस्वीरों में कैद हुई हैं. आजकल मार्केट में स्टाइलिश और डिजाइनर  फोटो फ्रेम या फोटो बॉक्स आते हैं जिसमें उन मेमोरी को शेयर कर सकते हैं. इसे देखकर आपकी मम्मी जरूर इमोशनल हो जाएगी.

2. इमोशनल मैसेज या कविता लिखें
हम में से शायद ही कोई होगा जो अपनी मां से बेइंतहा प्यार न करता हो, लेकिन अक्सर हम उनकी अहमित को लफ्जों में बयान नहीं करते, या फिर मां को एक्सप्रेस करने में शरमाते हैं, क्यों न मदर्स डे के दिन ये शुभ काम किया जाए. आप ग्रीटिंग कार्ड या किसी डिजाइनर कैनवस पर मां के लिए भावनात्मक संदेश या कविता लिखें.

3.मां के लिए लंच या डिनर बनाएं
आपकी मां ने जिंदगीभर आपके लिए कई सालों से सुबह से लेकर रात तक भोजन तैयार किया है, क्योंकि आप उनकी पसंद की डिश या कोई खास पकवान घर में खुद पकाएं और मां को सरप्राइज दें. अगर आपको वो रेसेपी तैयार करनी नहीं आती है, तो ऑनलाइन वीडियोज का सहारा ले सकते हैं.

4. मां के साथ घूमने जाना
आप अपनी मां के साथ शॉर्ट ट्रिप, या कहीं अच्छी जगह ट्रैवलिंग का प्लान कर सकते है. अगर ये मुमकिन न हो शहर के किसी बेहतरीन रेस्टोरेंट में ही चले जाएं. इसके अलावा घर में बैठकर वो मूवी देखें जो कभी बचपन साथ देखा करते थे.

 

Trending news