Parenting Tips: चाहते हैं बच्चा आपकी हर बात माने तो आजमाएं ये पैरेंटिंग रूल्स
Advertisement

Parenting Tips: चाहते हैं बच्चा आपकी हर बात माने तो आजमाएं ये पैरेंटिंग रूल्स

Parenting Tips: माता-पिता हमेशा यही चाहते हैं कि उनका बच्चा उनकी हर बात माने. लेकिन ऐसे हो नहीं पाता है. क्योंकि बच्चों को अपनी मनमानी करने में ज्यादा मजा आता है. यहां जानिए कुछ पैरेंटिंग रूल्स जिसकी मदद से बच्चे आपकी सारी बात झट से मान लेंगे.... 

 

Parenting Tips: चाहते हैं बच्चा आपकी हर बात माने तो आजमाएं ये पैरेंटिंग रूल्स

Children Will Obey Parents Like This: क्या आप भी अपने बच्चे से हमेशा 'जी पापा', 'जी मम्मी' सुनना चाहते हैं? हालांकि हर पैरेंट्स ये चाहते हैं कि उनका लाडला बेटा-बेटी उनकी हर बात पर हां कर दे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. क्योंकि बच्चों में बहुत से टैंट्रम होते हैं. उनको आपकी हर बात उलटी लगती है. इसलिए वो आपकी कही हर बात का पलट कर जवाब दे देते हैं. वहीं आज के जमाने में आपको ऐसे बच्चे कम ही मिलेंगे जो हर बात शांति से मानकर काम करें.  

फिर भी हम आपको कुछ पैरेंटिंग रूल्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बच्चे से हर बात मनवा सकते हैं. इसके लए बच्चे को कुछ ट्रेनिंग देनी होगी. जिससे वो हर बात पर नखरे दिखाने से पहले बात मान ले. आइये जानें...

1. बच्चा आप जैसा करता है
बच्चों में ये आदत होती है, जैसा वो अपने माता-पिता को घर में रहते, बात करते, काम करते देखते हैं, ठीक वैसे ही वो करने लग जाते हैं. क्योंकि बच्चों में सीखने की कला बहुत अधिक होती है. इसलिए घर में माता-पिता आपस में व्यवहार अच्छा रखें, एक दूसरे से अच्छे से बात करें. आप एक बार में एक दूसरे की बात मान लें. ये देख कर बच्चा भी आपकी एक ही बार में बात मान लेगा. 

2. समय दें 
ज्यादातर कपल्स बेबी होने के बाद उन्हें मदर केयर में छोड़ देते हैं, क्योंकि उन्हें ऑफिस का काम भी देखना होता है. लेकिन ऐसा करने सा आपका बच्चा अकेला महसूस कर सकता है. उसके अंदर ये भावना आने लगती है, कि उके माता-पिता उनकी केयर नहीं करते हैं. ऐसे में बच्चे आपकी बात मानना बंद कर देते हैं. इसलिए अपने बच्चों को समय देने की कोशिश करें. उनके साथ घूमने जाएं, गेम्स खेले, खाना खाएं. 

3. अनुशासन रखें
घर में अनुशासन कायम रखने से बच्चा उसी में ढल जाता है. फिर उसका उलंघन नहीं कर पाता है. अनुशासन के लिए आपको बच्चे का टाइम टेबल बनाना होगा. इस तरह से वो टाइम टेबल को फॉलो करेगा. उससे ये बात कहें कि उसे ये रुटीन फॉलो करनी है. 

Trending news