Raya Heritage City: वर्ल्ड क्लास बनेगी मथुरा-वृंदावन की राया हेरिटेज सिटी, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow11497950

Raya Heritage City: वर्ल्ड क्लास बनेगी मथुरा-वृंदावन की राया हेरिटेज सिटी, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं

new expressway: मथुरा-वृंदावन के पास बनने वाली राया हेरिटेज सिटी को वर्ल्ड क्लास तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसको सीधे ग्रेटर नोएडा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. इस हेरिटेज सिटी को यूनेस्को के तर्ज पर तैयार करने की योजना है. 

प्रतिकात्मक चित्र

Mathura Vrindavan Raya Heritage City: मथुरा-वृंदावन के पास बनने वाली राया हेरिटेज सिटी को यूनेस्को के तर्ज पर तैयार करने की योजना है. इसे अहमदाबाद और जयपुर से भी बेहतर बनाया जाएगा. इसकी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है, जिसके बाद अब इसके निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि राया हेरिटेज सिटी को 9,350 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि इसके जरिए वृंदावन को सीधे परीचौक और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा.

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सिटी तक पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 168 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए वृंदावन तक 7 किलोमीटर लंबा और गोकुल तक 12 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसके जरिए दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग यहां तक आसानी से पहुंच सकेंगे और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सिटी

जानकारी के अनुसार, इस सिटी को इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास के रूप में बसाया जाएगा. इसके साथ ही राया हेरीटेज सिटी में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े सभी गांवों को जोड़ा जाएगा. वहीं, वृंदावन में टूरिस्ट जोन बनाये जाने की भी योजना है.

ट्रांसपोर्ट नगर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हेरिटेड सिटी में आर्ट म्युजियम और कथावाच न्यायालय बनाए जाएंगे. इसमें श्रद्धालू श्रीमद भागवत कथा, गीता आदि सुन सकेंगे. इसके साथ ही यहां कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. वहीं, वाहनों की पार्किंग के लिए करीब 1,393 हेक्टेयर एरिया भूमि में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा.

लागत

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 800 और हेरीटेज सिटी पर करीब 5,470 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. एक्सप्रेस वे छह लेन का बनाया जाएगा. इसके दोनों तरफ भी काफी भूमि छोड़ी जाएगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news