Dungarpur news: एडीजी संजय अग्रवाल वीआईपी सिक्योरिटी के डेमो का निरीक्षण , पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी.
Advertisement
trendingNow11697919

Dungarpur news: एडीजी संजय अग्रवाल वीआईपी सिक्योरिटी के डेमो का निरीक्षण , पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी.

Dungarpur news: एडीजी रेलवे संजय अग्रवाल डूंगरपुर जिले के दौरे पर वे अपनी दौरे के दूसरे दिन आज पुलिस लाइन में एडीजी संजय अग्रवाल ने पुलिस परेड समेत उपद्रव से निपटने और क्राइम सीन वहीं वीआईपी सिक्योरिटी के डेमो का निरीक्षण किया.

 

Dungarpur news: एडीजी संजय अग्रवाल वीआईपी सिक्योरिटी के डेमो का निरीक्षण , पुलिसकर्मियों  से उनकी समस्याएं पूछी.

Dungarpur news: एडीजी रेलवे संजय अग्रवाल आज मंगलवार सुबह होते ही पुलिस लाइन पहुंचे. उनके साथ एसपी कुंदन कवरिया, एएसपी निरंजन चारण, सुरेश सामरिया समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. एडीजी ने सबसे पहले पुलिस परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद क्राइम सीन का डेमो हुआ. सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह क्राइम सीन को लीड करते हुए हत्या के प्रकरण का डेमो देते हुए जांच संबंधी जानकारी दी. वही इसके बाद बदमाशो के भागने और नाकाबंदी कर पकड़ने का डेमो हुआ. एक में आए बदमाशो के भागने की सूचना पर ओबरी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बेरिकेटिंग कर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस ने सड़क पर किलनुमा पट्टी बिछा दी. 

जिससे बदमाशो की कार के चारो व्हील पंक्चर हो गए. भागने में फिराक में बदमाशो को घेरा डालकर पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद एडीजी ने पुलिस ग्राउंड में वीआईपी सिक्योरिटी का डेमो देखा. एएसआई रमेश पाटीदार वीआईपी विजिट की जानकारी दी. इस दौरान नेताजी कार से आते है. भीड़ ढोल धमाकों के साथ उनके स्वागत में नारेबाजी करती है. कार्यकर्ता माला पहनाकर स्वागत करते है. इसी बीच एक हमलावर नेताजी पर पिस्तौल तान लेता है. लेकिन पुलिस ने अलर्ट रहते हुए बदमाश से पिस्तौल छीनकर पकड़ लिया. जबकि नेताजी को वापस कार में बैठाकर सुरक्षा के बीच ले गए. 

यह भी पढ़ें- सफेद किंग कोबरा ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, Video देख लगेगा तगड़ा झटका

इसके बाद एडीजी ने उपद्रव नियंत्रण का डेमो भी देखा. कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में ये डेमो हुआ. लोगो की भीड़ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. पुलिस समझाइश के लिए पहुंचती है. लेकिन भीड़ पुलिस की बात नहीं मानती है और सड़क जाम कर आगजनी करती है. पुलिस चेतावनी देने के बाद पहले लाठीचार्ज करती है. उग्र भीड़ पुलिस पर पथराव कर देती है. फिर टियर गैस छोड़ी जाती है और फायरिंग कर भीड़ की तितर बितर किया जाता है. पुलिस डेमो को देखकर एडीजी ने तारीफ की. वही इसमें कुछ और सुधार के निर्देश भी दिए. इसके बाद एडीजी ने पुलिस लाइन के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ संपर्क सभा ली और उनकी समस्याएं सुनते हुए समाधान का भरोसा दिया.
 

Trending news