अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जिसे देखने के बाद आपका सांस लेना तक दुश्वार हो जाएगा. ऐसी फिल्म, जिसकी कहानी में कूट-कूटर सस्पेंस और थ्रिलर भरा है. एक सीरियल किलर की कहानी है जिसे इतना पसंद किया जा रहा है कि इस वक्त ये दुनियाभर में नेटफ्लिक्स में नंबर 1 बनी हुई है.
इस हफ्ते ओटीटी पर क्या देखें, अगर आप यही सोच रहे हैं तो हम What to Watch सीरीज में आपके लिए लाए हैं एक लेटेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म. जो कि दुनियाभर में इस वक्त नेटफ्लिक्स पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है. इसकी कहानी में कूट-कूटर सस्पेंस-थ्रिलर भरा है तो सीरियल किलर की हरकतें भी आपके होश उड़ा देंगी.
इस फिल्म का नाम है 'डोंट मूव'. जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्लोबली ट्रेंडिंग फिल्म में नंबर 1 पर इस वक्त 'डोंट मूव' ही है. जिसे इस हफ्ते 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख डाला है. जहां ग्लोबली ये 1 नंबर पर है तो भारत में भी इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि ये चौथे नंबर पर है.
'डोंट मूव' एक अमेरिकी थ्रिलर फिल्म है. इसमें लीड रोल में केल्सी एल्बिल हैं जिन्होंने इतनी शानदार एक्टिंग की है कि आप उन्हें देखते हुए उबते नहीं हैं. पूरी फिल्म में वह पहले सीन से आखिरी सीन तक हैं, लेकिन हर बार वह अपने एक्सप्रेशंस से दर्शकों को बांधे रखती हैं.
वहीं 'डोंट मूव' में विलेन के रोल में फिन विटट्रॉक हैं जिन्होंने सीरियल किलर की भूमिका निभाई है. इस रोल को उन्होंने बखूबी प्ले किया है. डायरेक्शन की बात करें तो एडम शिंडलर और ब्रायन नेट्टो ने इसे डायरेक्ट किया है.
1 घंटा 32 मिनट की ये फिल्म शुरुआत के 13 मिनट तक बिना किसी डायलॉग के ही चलती है. फिर 14वें मिनट पर सस्पेंस का ऐसा डोज मिला है कि आप हक्का बक्का रह जाते हैं. फिर अगले 25 मिनट बाद दूसरा शॉक्ड लगता है कि जिसे अब तक आप भोला-भाला समझ रहे थे वही फिल्म का सबसे बड़ा हैवान है. फिल्म में नायिका एक सीरियल किलर से खुद को बचाने की कोशिश करती है. इसी के इर्द-गिर्द ये कहानी घूमती जाती है.
'डोंट मूव' सीधे नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी. जिसे दुनिया के साथ साथ देश में भी काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आपका सवाल भी यही है कि क्या इसे देखें या नहीं. तो इसका जवाब ये है कि अगर आपको स्लो थ्रिलर पसंद है तो ये जरूर आपको पसंद आएगी. मगर शुरुआत के 15 मिनट आपको ये बहुत लग सकती है. मगर उसके बाद जो कहानी पलटती है, उसके बाद तो आप डेढ़ घंटे तक टीवी से चिपक जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़