Advertisement
trendingPhotos2544954
photoDetails1hindi

Vivah Panchmi Dainik Rashifal: आज विवाह की डोर में बंधेंगे प्रभु श्री राम और माता जानकी, इन जातकों पर बरसेगी कृपा, जानें कैसा रहेगा आपका दैनिक राशिफल

Today Horoscope in Hindi (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 06 दिसंबर के दिन श्रवण नक्षत्र और ध्रुव योग है चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले श्रीराम विवाहोत्सव आज के दिन मनाया जाएगा,दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए दंपत्ति राम-सीता का साथ में पूजन जरुर करें इसी के साथ आज रात से पंचक शुरू हो जाएंगे. आज रात से लेकर पूरे पांच दिनों तक शुभ कार्य वर्जित हो जाएंगे.  कैसा रहेगा आज का दिन पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

 

मेष

1/12
मेष

मेष राशि के लोगों पर सीनियर अधिकारी वर्ग की ओर से काम को लेकर कुछ दबाव डाला जा सकता है. काम के सिलसिले में न चाहते हुए भी व्यापारी वर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती है. युवा वर्ग परिस्थितियों का सामना करने के बजाय उससे जी चुराने के प्रयास ढूंढते हुए नजर आने वाले हैं. किसी भी व्यक्ति की आलोचना करने से बचना है, यदि कुछ ऐसा है जो आपको ठीक नहीं लग रहा है तो डायरेक्ट जाकर उस व्यक्ति से बात करें. लगातार काम करने के बजाय थोड़ी-थोड़ी देर में ब्रेक जरूर ले, जिससे थकान आप पर हावी न हो पाएं.

 

वृष

2/12
वृष

मूड ठीक न होने के कारण इस राशि के लोग आज काम से जी चुराने का प्रयास कर सकते हैं.  व्यापारी वर्ग आज के दिन नई योजनाओं और विचारों से ओत-प्रोत रहने वाले हैं.  पार्टनर के साथ संवाद बढ़ाने के प्रयास करें क्योंकि  जितना ज्यादा आप अपनी भावनाओं को शेयर करेंगे रिश्ता भी उतना ज्यादा मजबूत होगा.  किसी करीबी मित्र का साथ या उनकी बातें आपको मोटिवेट करने का काम कर सकती है. व्यापारिक कार्यों में घर के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह लें. लगातार बैठकर एक ही तरह के काम करने से पीठ और सिर दर्द होने की आशंका है.

 

मिथुन

3/12
मिथुन

मिथुन राशि के लोग अपने पिछले अनुभवों पर भरोसा करते हुए आगे बढ़े और वो गलतियां मत करें जो आप पहले भी कर चुके हैं. व्यापारी वर्ग कर्ज की उलझन से कुछ परेशान नजर आने वाले हैं. युवा वर्ग लव पार्टनर या किसी मित्र की सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यस्थल या घर पर दो लोगों के बीच सुलह कराने की  जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. संतान पर ध्यान दें अन्यथा आपकी परवरिश पर सवाल उठाए जा सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने में धन खर्च कर सकते हैं. लीवर फैटी स्टेज में जा सकता है, इसलिए खान पान पर नियंत्रण करें.

 

कर्क

4/12
कर्क

इस राशि के लोग नेतृत्व क्षमता को और बेहतर बनाने का प्रयास करें, इसके लिए ज्ञानी लोगों की संगत करें, मोटिवेशनल किताबें पढ़ें या स्पीच सुने साथ ही रोजाना कुछ देर ध्यान जरूर लगाए. व्यापारी वर्ग के लिए दिन उठा पटक वाला हो सकता है, एक ही कार्य के लिए समय और श्रम की काफी खपत होने वाली है. प्रेम संबंध के मामले में दिन ठीक ठाक है, पार्टनर के साथ घंटों बात या फिर साथ घूमने जाने का मौका मिल सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होने की संभावना है. हल्का-फुल्का जुकाम और खांसी की शिकायत होने की आशंका है.

 

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि के लोग काम से उबाऊपन, थकान या बोरियत महसूस कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग के यात्रा के प्रयोजन सफल होंगे, दूसरे स्थान जाने से आपको लाभदायक सौदा मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, लेकिन आपको देर रात तक जागने से बचना है. जीवनसाथी और संतान के साथ किसी मंदिर दर्शन या धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. हड्डियों से जुड़े विकार होने की आशंका है इसलिए कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करने पर फोकस करें.

कन्या

6/12
कन्या

कार्य में देरी से बचने के लिए इस राशि के लोग फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें, अपना सारा फोकस सिर्फ काम पर रखें. व्यापारी वर्ग को बहुत ज्यादा दूर दराज के क्षेत्र में जाकर काम करने से बचना है, यदि जाते भी हैं तो समय पर वापसी करने का प्रयास करें. युवा वर्ग की कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, तो वहीं खेलकूद से जुड़े युवाओं को किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. पारिवारिक सदस्यों से मतभेद होने के कारण मूड ऑफ रहेगा. ब्लड इन्फेक्शन के कारण फोड़ा फुंसी, कील मुंहासे जैसी समस्या होने की आशंका है, इन समस्याओं पर क्विक एक्शन ले और इसे बिल्कुल भी बढ़ने न दें.

 

तुला

7/12
तुला

वर्कलोड के कारण तुला राशि के लोगों के स्वभाव में कुछ नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए गुप्त शत्रु अपनी चाल में नाकाम होंगे, उनके प्रयासों के बाद भी आपके काम सुचारू रूप से चलेंगे.  युवा वर्ग को किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात करने का मौका मिल सकता है.  बिजली से संबंधित पेंडिंग कार्यों के मामले में ढिलाई न बरते क्योंकि किसी बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान के खराब होने की आशंका है. मीठी चीजों का सेवन संतुलित मात्रा में करें क्योंकि शुगर घटने-बढ़ने की आशंका है.

 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

इस राशि के लोग धैर्य से काम करें और चिंता तो बिल्कुल मत करें क्योंकि चिंता और काम दोनों एक साथ करने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. व्यापारी वर्ग जितना संभव हो सके, लोन लेने से बचने का प्रयास करें इस समय ऋण लेना आपकी मानसिक सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. यदि माता जी या जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तो आज से कुछ सेहत में सुधार दिखाई देगा. नए सामान की खरीदारी करने जा सकते हैं.  सेहत का ध्यान रखें क्योंकि स्वास्थ्य पर धन खर्च होने की आशंका है.

 

धनु

9/12
धनु

धनु राशि के लोग कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटने का प्रयास करें, क्योंकि आज बॉस द्वारा आपके कार्यों की रिपोर्ट मांगी जा सकती है. ऐसे लोग जो इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते हैं या  रिपेयरिंग का काम करते हैं, उनके लिए दिन शुभ है. दिल के बेहद करीब व्यक्ति से दूरी बढ़ने की आशंका है. संतान के करियर से जुड़े कार्यों के लिए भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. सेहत आपकी ठीक रहने वाली है, लेकिन हां मौसम से अपना बचाव जरूर करें.

 

मकर

10/12
मकर

इस राशि के जो लोग इंजीनियर है विशेष तौर पर हार्डवेयर इंजीनियर है, उनके लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. व्यापारिक कार्यों का बारीकी से मूल्यांकन करें और उसके बाद ही अपनी सर्विस या प्रोडक्ट का मूल्य तय करें. युवा वर्ग पर आज आलस्य छाया रहने वाला हैं, जिस कारण अपने अधिकांश काम पेंडिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. घर में अनुशासन और सुख-शांति का माहौल रहेगा. भारी सामान को उठाते-धरते वक्त किसी अन्य व्यक्ति का सहयोग भी जरुर ले क्योंकि अकेले करने से नसों में खिंचाव या सामान हाथ से छूटने की आशंका है.

 

कुंभ

11/12
कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को कार्यस्थल पर अपने अनुसार चीजों को करने का मौका मिलेगा. यदि कोई गैर कानूनी काम कर रहे हैं, तो आज आपकी चोरी पकड़े जाने की आशंका है, सतर्क रहे. अपने से छोटे लोगों के कार्य की बुराई और समीक्षा करने के बजाय उसे प्यार से समझाने का प्रयास करें. जीवनसाथी का सहयोग आपको मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद करेगा. रात का भोजन करने के बाद कुछ देर वॉक करें, जिससे भोजन आसानी से डाइजेस्ट हो सके क्योंकि आज अपच की शिकायत होने की आशंका है.

मीन

12/12
मीन

इस राशि के लोगों को ऑफिस में सपोर्ट की जरुरत पड़ सकती है, लोगों के साथ कनेक्शन सही रखें. व्यापारी वर्ग वित्तीय मामलों पर ध्यान दें और निवेश संबंधी योजना पहले से ही बना लें. काम और रिश्ते के मामले में एक्टिव और अलर्ट रहें, दोनों ही चीजों के हाथ से जाने की आशंका है. परिस्थिति के अनुसार स्वयं में परिवर्तन लाने के प्रयास करें. घर के बड़े लोगों से सीख कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. सेहत में हाथों से जुड़ी किसी तरह की शिकायत हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़