ग्लोब पर चार ऐसे देश हैं जहां भारतीय पर्यटक के तौर पर तो जाते हैं लेकिन वो वहां स्थाई तौर पर निवास नहीं करते हैं.
अगर आप से कोई पूछे कि दुनिया के कितने देशों में भारतीय रहते हैं तो शायद आप जवाब ना दे पाएं. हालांकि इस सवाल का जवाब कुछ यूं है, 195 देशों में भारतीय कुछ या बड़ी संख्या में रहते हैं.
अगर बात बुल्गारिया की करें तो यहां पढ़ने के लिए भारतीय जाते तो हैं लेकिन स्थाई तौर पर कोई नहीं रहता, यहां कि अधिसंख्य आबादी क्रिश्चियन है. यह यूरोप का हिस्सा है.
टूरिस्ट के तौर पर इस देश में भारतीय जाते हैं लेकिन किसी का स्थाई निवास नहीं है. यह भी यूरोप का हिस्सा है, इस देश की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर 6 महीने में सरकार बदल जाती है.
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व में प्रशांत महासागर में यह देश है. इस देश की पूरी लंबाई 8 किमी है और यहां कोई भारतीय नहीं रहता है. अगर भूकंप या सुनामी के लिहाज से देखें तो यहां संवेदनशील श्रेणी में आता है.
वैटिकन सिटी में पोप और कैथोलिक समाज के लोग रहते हैं लेकिन यहां पर एक भी भारतीय नहीं रहता है. यह दुनिया के सबसे छोटे मुल्कों में से भी एक है. ईसाई समाज इसे पवित्र देश मानता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़