Advertisement
trendingPhotos2503311
photoDetails1hindi

US President Vehicle: ना बम, ना मिसाइल का असर..जमीन पर बीस्ट, हवा में एयरफोर्स वन; अब ऐसे होंगे ट्रंप के ठाठ

US President Limousine & Air Force One: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. अब उनकी ठाठ में चार-चांद लग जाएंगे. वे अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए खास तैयार की गई लिमोजिन 'द बीस्ट' और राष्ट्रपति का हवाई जहाज 'एयर फोर्स वन' की सवारी करेंगे. ये दोनों ही सुरक्षा और सुविधाओं का बेमिसाल नमूना हैं. इन दोनों में आधुनिक तकनीक और सुरक्षा प्रबंधों को बेहद मजबूती के साथ लागू किया गया है ताकि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई कमी न हो. आइए जानते हैं इन दोनों वाहनों की खासियतें और सुरक्षा की पूरी जानकारी.

1/7

"द बीस्ट" - राष्ट्रपति की लिमोजिन

द बीस्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन, अपने नाम के मुताबिक एक मजबूत और शक्तिशाली वाहन है. 20,000 पाउंड वजनी इस गाड़ी में अत्याधुनिक सुरक्षा और संचार प्रणाली है. इसका निर्माण 2018 में हुआ था और इसे पहली बार डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में इस्तेमाल किया गया.

2/7

बुलेटप्रूफ और ब्लास्ट रेजिस्टेंट

द बीस्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बुलेटप्रूफ, ब्लास्ट रेजिस्टेंट और बायोकेमिकल हमलों से सुरक्षित है. इसके दरवाजों और खिड़कियों में मोटी सुरक्षा परतें हैं ताकि किसी भी हमले का असर न हो.

3/7

आधुनिक सुरक्षा तकनीक

इस गाड़ी में नाइट-विजन सिस्टम, टियर गैस फायरिंग क्षमता और सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक दरवाजे जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा, दरवाजों के हैंडल को इलेक्ट्रिक चार्ज किया जा सकता है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति इसे खोलने की कोशिश न कर सके.

4/7

राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप भी स्टॉक में

राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए इस लिमोजिन में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप के हिसाब से मेडिकल सप्लाई रखी जाती है. यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि आपात स्थिति में तुरंत उपचार संभव हो.

5/7

संचार और सुरक्षा का तगड़ा नेटवर्क

द बीस्ट में एक अत्याधुनिक संचार प्रणाली है, जिसमें न्यूक्लियर वेपन्स के लॉन्च कोड भेजने की भी क्षमता है. यह गाड़ी अपने संचार प्रबंधों के चलते दुनिया की सबसे सुरक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत वाहन मानी जाती है.

6/7

"एयर फोर्स वन" - राष्ट्रपति का हवाई जहाज

एयर फोर्स वन, अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए रिजर्व किया गया बोइंग 747-200B विमान है. इस विमान में एक विशेष टेलीकम्युनिकेशन सेंटर, 70 यात्रियों की जगह, मेडिकल फैसिलिटी, और दो बड़े गैले मौजूद हैं. यह विमान अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक से लैस है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को न्यूक्लियर धमाके से सुरक्षित रखने के उपाय भी शामिल हैं.

7/7

असीमित उड़ान क्षमता

एयर फोर्स वन में इन-फ्लाइट रिफ्यूलिंग की सुविधा है, जिससे यह लगातार उड़ान भर सकता है. इसके साथ ही, यह विमान राष्ट्रपति के हर विदेशी दौरे पर जरूरी सामान और मोटरकेड भी साथ ले जाता है ताकि किसी भी स्थिति में पूरी सुरक्षा प्रदान की जा सके.

ट्रेन्डिंग फोटोज़