Snake Rescue Video: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांप को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाएगा. दरअसल, बदायूं जिले के सिलहरी में सीमेंट की एक दुकान में रखा लोहे का गार्डर (मोटी छड़) गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है.
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अशोक कुमार ने बताया कि एक दुकान में शनिवार को बचाव अभियान के दौरान एक कोबरा घायल हो गया था. जनपद बदायूं और उसके आसपास कोबरा के इलाज की बेहतर व्यवस्था न होने की वजह से उसके दिल्ली स्थित वाइल्ड लाइफ एसओएस सेंटर रेफर किया गया, जिसके बाद उसे दिल्ली ले जाया गया.
दुकान का एक मजदूर शनिवार की शाम लोहे का गार्डर उठाने आया था लेकिन वह दुकान में कोबरा देखकर डर गया और गार्डर उसके हाथ से छूटकर सांप के ऊपर गिर गया.
पशु कल्याण संगठन 'पीपल फॉर एनिमल्स' की जिला इकाई के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि वह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस मामले की जानकारी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को दी, जिसके बाद गांधी ने कोबरा को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी.
शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को निजी एंबुलेंस के जरिए कोबरा को 'वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर' दिल्ली ले जाया गया. उन्होंने बताया कि उनके दो स्वयंसेवक कोबरा को दिल्ली लेकर गए और उसे 'वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर' में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि कोबरा के स्वस्थ हो जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
यह जिले का पहला मामला है जिसमें किसी घायल नाग को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है. पशुप्रेमी विकेंद्र का यह भी कहना है कि पशुओं का दर्द समझना चाहिए. दो वॉयलियंटर नाग को दिल्ली लेकर गए और इलाज के लिए भर्ती कराया है. नाग के ठीक होने पर उसको जंगल में छोड़ा जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़