Advertisement
trendingPhotos2551096
photoDetails1hindi

MotoSoul 2024: जानें क्यों खास था इस साल का मोटोसोल फेस्टिवल, दुनियाभर के बाइकर्स हुए शामिल

TVS Motosoul 2024: TVS Motosoul एक बेहद ही पॉपुलर मोटरसाइक्लिंग फेस्टिवल है जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के मोटरसाइकिल एंथुजिआस्ट गोआ के वैगेटर पर आते हैं. ये फेस्टिवल मोटरसाइक्लिंग के अलावा जोरदार एक्टिविटीज, डिस्कशन्स, अनाउंसमेंट और लॉन्चिंग्स का एक जोरदार कॉम्बिनेशन है. इस इवेंट का इन्तजार दुनियाभर के मोटरसाइक्लिंग के दीवानों को रहता है. आज हम आपको Motosoul 2024 के कुछ जोरदार खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. 

 

 

1/5

MotoSoul 2024 को और खास बनाने के लिए यहां पर बाइक सिम्युलेटर और वर्चुअल बाइकिंग जोन भी बनाए गए थे जहां पर राइडर बाइक रेसिंग को बड़े ही मजेदार तरीके से एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इसके अलावा एक वीली जोन भी यहां पर बनाया गया था जो लोगों को काफी पसंद आ रहा था.

2/5

Motor Company ने MotoSoul 2024 के दौरान 2025 TVS Ronin से पर्दा उठा दिया है, ये बेहद ही जोरदार नजर आ रही है. इस अपडेटेड बाइक में नए कलर ऑप्शंस और कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलने वाले हैं. इतना ही नहीं इसमें डुअल-चैनल ABS भी आपको देखने को मिलेगा. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और कई बदलाव भी आपको इसमें मिल जाते हैं. कंपनी इसे जनवरी 2025 में इंडियन मार्केट में पेश करेगी. 

3/5

TVS मोटर कंपनी ने MotoSoul 2024 इवेंट में अपना नया 300cc इंजन वाला RT-XD4 लॉन्च कर दिया है. ये एक सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो, 299cc का डिस्प्लेसमेंट ऑफर करता है और यह 9,000 आरपीएम पर 34.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 28.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ​

4/5

Motor Company ने MotoSoul 2024 के दौरान धमाकेदार स्टंट कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया था जिसमें भारत भर से आने वाले TVS राइडर्स ने भाग लिया और इसमें जोरदार स्टंट परफॉर्मेंस हुईं. इस कॉम्पिटीशन में स्टंट राइडर्स को फुल सेफ्टी गियर्स पहनना जरूरी था और स्टंट जोन को भी कवर किया गया था जिससे दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.   

5/5

टीवीएस मोटर ने गोवा में मोटोसोल 2024 के दौरान पर 3 कस्टम मोटरसाइकिलों को अनवील किया है जिनमें सभी रोनिन पर बेस्ड थीं. ये तीनों ही बेहद ही जोरदार नजर आ रहीं हैं. इन्हें बाइक लवर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़