Advertisement
trendingPhotos2231161
photoDetails1hindi

Amethi Tourism: सैलानियों के लिए परफेक्ट है अमेठी जिला, घूम आएं यहां के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेसेज

Places To Visit in Amethi District: अमेठी का नाम आप आप अक्सर राजनीतिक कारणों से सुनते होंगे, ये कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके परिवार का संसदीय क्षेत्र रहा है, हालांकि बीजेपी की स्मृति ईरानी ने साल 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव जीता था. लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस जिले में घूमने फिरने के कई ऑप्शंस मौजूद हैं. आइए जानते हैं अमेठी के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेसेज कौन-कौन से हैं.

अमेठी का राजमहल

1/5
अमेठी का राजमहल

अगर आप कभी अमेठी जाएं तो यहां के राजमहल को जरूर देखें, ये इस जिले की बेहद पुरानी विरासत है. इसे भारतीय राजनीति का गढ़ कहा जाता है. फिलहाल अमेठी नरेश राजा संजय सिंह इस विरासत को संभाल रहे हैं.

गढ़ामाफी धाम

2/5
गढ़ामाफी धाम

गढ़ामाफी धाम (Gadhamafi Dham) गौरीगंज (Gauriganj)से तकरीबन किलोमीटर माधोपुर गांव (Madhopur village)  में है. यहां हनुमान जी (Hanuman Ji) की और अन्य देवताओं की  कई मूर्तियां हैं.

नंदमहर धाम

3/5
नंदमहर धाम

नंदमहर धाम (Nandmahar Dham) अमेठी के गौरीगंज  का एक दर्शनीय स्थल है. ये एक हिंदू मंदिर है जिसका संबंध श्री कृष्ण (Shri Krishna), उनके बड़े भाई बलराम (Balram), नंद बाबा और वसुदव से है.

मलिक मोहम्मद जायसी की मजार

4/5
मलिक मोहम्मद जायसी की मजार

मलिक मोहम्मद जायसी (Malik Mohammad Jayasi) मध्यकालीन भारत के महान सूफी संत थे, वो अमेठी जिले की जायस इलाके के रहने वाले थे. यहीं उनकी मजार है. उन्होंने आखिरी कलाम (Akhari Kalam) और पदमावत (Padmavat) की रचना की थी.

पंचमुखी महादेव मंदिर

5/5
पंचमुखी महादेव मंदिर

अमेठी का पंचमुखी महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है. भगवान शंकर के भक्त यहां 108 शिवलिंगों के दर्शन कर सकते हैं, सावन के महीने में, खासकर नागपंचमी के अवसर पर इस मंदिर में हजारों लोग दर्शन करने आते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़