Advertisement
trendingPhotos2339653
photoDetails1hindi

भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाले टॉप 10 शहर, छह की आबादी 10 करोड़ से ज्यादा

Top 10 Most Populated Cities In India 2024: भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. संयुक्त राष्ट्र की सबसे ताजा रिपोर्ट बताती है कि भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ तक पहुंच गई है. देश की लगभग 68% आबादी 15 से 64 वर्ष की आयु के बीच है, और 26% 10-24 आयु वर्ग के बीच है. यानी भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. यहां के तमाम शहरों की आबादी कई देशों से भी अधिक है. देखिए, भारत के 10 सबसे अधिक आबादी वाले शहरों की सूची.

देश के 10 सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर

1/11
देश के 10 सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर

संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. भारत में 140 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यूएन की रिपोर्ट कहती है कि भारत की जनसंख्या वर्तमान दर से, जो लगभग 1% प्रतिवर्ष है, बढ़ती रही तो अगले 75 वर्षों में यह वर्तमान से दोगुनी हो जाएगी. अप्रैल 2024 को जारी रिपोर्ट के हिसाब से भारत के शीर्ष 10 घनी आबादी वाले शहरों के नाम आगे जानिए.

1. दिल्ली

2/11
1. दिल्ली

यूएन के अनुसार, 2024 में दिल्ली की अनुमानित जनसंख्या 33,807,403 है. इसमें पिछले साल के मुकाबले 2.34% का इजाफा हुआ है.

2. मुंबई

3/11
2. मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी की अनुमानित आबादी 21,673,149 है. 2023 के मुकाबले मुंबई की जनसंख्या 1.50% बढ़ी है.

3. कोलकाता

4/11
3. कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी, कोलकाता में 15,570,786 लोग रहते हैं. कोलकाता की आबादी पिछले साल के मुकाबले 1.08% बढ़ी है.

4. बेंगलुरु

5/11
4. बेंगलुरु

कर्नाटक की राजधानी, बेंगलुरु की अनुमानित आबादी 14,008,262 है. 2023 की तुलना में 2024 में बेंगलुरु की जनसंख्या 0.97% अधिक है.

5. चेन्नई

6/11
5. चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी, चेन्नई की जनसंख्या 12,053,697 है. यह पिछले साल के मुकाबले 0.83% ज्यादा है.

6. हैदराबाद

7/11
6. हैदराबाद

तेलंगाना की राजधानी, हैदराबाद की अनुमानित आबादी 11,068,877 है. 2023 के मुकाबले हैदराबाद की जनसंख्या में 0.76% का उछाल आया है.

7. अहमदाबाद

8/11
7. अहमदाबाद

गुजरात के सबसे बड़े शहर की अनुमानित जनसंख्या 8,854,444 है. 2023 की तुलना में अहमदाबाद की आबादी 0.61% बढ़ी है.

8. सूरत

9/11
8. सूरत

UN के अनुमानों के मुताबिक, गुजरात के इस औद्योगिक शहर में 8,330,528 लोग रहते हैं. पिछले साल के मुकाबले सूरत की आबादी में 0.57% का इजाफा हुआ है.

9. पुणे

10/11
9. पुणे

महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर, पुणे की अनुमानित आबादी 7,345,848 है. यह 2023 के मुकाबले 0.51% ज्यादा है.

10. जयपुर

11/11
10. जयपुर

2024 में राजस्थान की राजधानी, जयपुर की अनुमानित जनसंख्या 4,308,510 है. पिछले साल के मुकाबले जयपुर की आबादी 0.23%  बढ़ी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़