Hamas: इस युद्ध में दोनों तरफ से लोगों की जानें जा रही हैं, जो बेहिसाब हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इन सबके बीच इजरायली सेना ने हमास के 6 कमांडरों को ढेर कर दिया है.
Israel Palestine War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 10वां दिन है. यह युद्ध तब शुरू हुआ जब बीते 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इसे इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. इसके बाद जो हुआ वह दुनिया ने देखा.
इजरायल ने हमास पर जोरदार पलटवार शुरू किया. इस युद्ध में दोनों तरफ से लोगों की जानें जा रही हैं, जो बेहिसाब हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इन सबके बीच इजरायली सेना ने हमास के 6 कमांडरों को ढेर कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मारे गए कमांडरों के बारे में इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने अली कादी (Ali Qadi) को मारा है, जो हमास की नुखबा जबल्या (nukhba jabalya) असॉल्ट कंपनी का मेंबर था. वहीं, उन्होंने जाचारियाह अबू मामर (Abu Maamar) को ढेर कर दिया है, जो हमास का विदेशी मामलों का चीफ था.
इजरायली सेना की तरफ से यह भी बताया गया कि उन्होंने तीसरा विकट बिलाल अल कद्रा का गिराया जो नुखबा खान यूनिस असॉल्ट कंपनी का कमांडर था. इसके अलावा इजरायली फोर्स की एयरस्ट्राइक में मारे गए चौथे हमास के कमांडर का नाम मुएताज ईद है.
वहीं गाजा में हमास की सरकार का वित्त मंत्री जोयेद अबू को भी उन्होंने मारा. फिर इजरायल ने हमास के छठे कमांडर मेराद अबु को भी मार गिराया
ट्रेन्डिंग फोटोज़