Saturn Retrograde 2024 in Hindi: शनि ग्रह की चाल में बदलाव जीवन में बड़ी उथल-पुथल मचाता है. 29 जून 2024 को कुंभ राशि में वक्री हो चुके हैं और 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे. इसका 3 राशि वालों पर बुरा असर डालेंगे.
शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं, जब वे वक्री होते हैं तो उनका कहर बढ़ जाता है. शनि 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे और उसके बाद मार्गी होंगे, यानी कि सीधी चाल चलेंगे. लेकिन तब तक 3 राशि वालों के शनि काफी कष्ट दे सकते हैं.
शनि जब कष्ट देते हैं तो आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. तरक्की में रुकावट आती है. बीमारियां-दुर्घटना के योग बनते हैं. लिहाजा इस समय ऐसे काम करने चाहिए जो शनि को प्रसन्न करें. साथ ही शनि के उपाय भी कर लेने चाहिए.
शनि की उल्टी चाल का नकारात्मक असर मकर राशि वालों पर होगा. इन जातकों पर जिम्मेदारियों का बोझ होगा और किस्मत का साथ ना मिलने से काम पूरे होने में देरी होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वरना समस्या हो सकती है.
शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में ही वक्री हैं. आमतौर पर शनि कुंभ राशि वालों को शुभ फल देते हैं लेकिन वक्री चाल इन जातकों के लिए ठीक नहीं है. विवादों से दूर रहें. बुरा बोलने से बचें. वर्कप्लेस पर समस्या हो सकती है.
मीन राशि वाले जातकों को वक्री शनि कोई नुकसान दे सकते हैं. आपको किस्मत का साथ नहीं मिलेगा. मानसिक अशांति, तनाव झेलना पड़ सकता है. बेवजह खर्च होंगे. कोई बीमारी तंग करेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़