Advertisement
trendingPhotos2509938
photoDetails1hindi

14 कमरों वाले आलीशान बंगले में रहती हैं ये हसीना, 4 बार मुंडवा चुकीं सिर, पहनती थीं सफेद-काले कपड़े, 2690 करोड़ के बिजनेसमैन की बीवी

Famous Buisness Man Wife: कई बिजनेसमैन और सितारों की वाइफ नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में दिखीं. इन्हीं में से एक हसीना सबसे ज्यादा अपने स्टाइल और लैविश लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही. लेकिन हाल ही में इस हसीना ने अपनी निजी  लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. खास बात है कि इस हसीना के पति दिल्ली के अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं.

कौन हैं ये?

1/5
कौन हैं ये?

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि शालिनी पासी हैं, जो जानी मानी आर्ट कलेक्टर हैं. ये MASH India and Shalini Passi Art Foundation की संस्थापक हैं. वहीं इनके पति का नाम संजय पासी हैं जो दिल्ली के नामी बिजनेसमैन हैं. वो PASCO ग्रुप के मालिक हैं जिसकी कीमत 2690 करोड़ रुपये है.

 

मुंडवा चु्कीं सिर

2/5
मुंडवा चु्कीं सिर

49 साल की शालिनी अपने स्टाइल की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि वो अपना 4 बार सिर मुंडवा चुकी हैं. आखिरी बार साल 2018 में सिर तिरुपति में मुंडवाया था और बालों को वहीं पर डोनेट कर दिया था. 

ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े

3/5
ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े

इन्होंने ये भी बताया कि वो अपने बालों की स्टाइलिंग इसलिए ज्यादा नहीं करती क्योंकि बाद में उन्हें डोनेट करना ही होता है. नोड मैगजीन से बातचीत में शालिनी ने कहा कि साल 2013 में जब उनका बेटा यूनिवर्सिटी चला गया था तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. 

 

एक टर्निंग पॉइंट

4/5
 एक टर्निंग पॉइंट

लंबे वक्त तक शालिनी ने सफेद और ब्लैक रंग के आउटफिट पहने. हालांकि अब वो कलरफुल कपड़े पहनने लगी हैं. इस बारे में शालिनी ने कहा था कि वो उनका एक टर्निंग पॉइंट था. फिलहाल अब वो इसे अपनी लाइफ का निर्णायक अध्याय मानती हैं.

 

14 कमरों का है मकान

5/5
14 कमरों का है मकान

'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' शो में नजर आने को लेकर शालिनी ने कहा कि वो शुरुआत में उनमें थोड़ी हिटकिचाहट थी. इन्होंने कहा कि वास्तव में नहीं पता कि लोग मेरे जीवन में क्यों रुचि रखते हैं. क्योंकि मुझे किसी और की लाइफ में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. आपको बता दें, शालिनी दिल्ली की रहने वाली हैं. वो गोल्फ लिंक्स में 14 कमरों वाले 20,000 वर्ग फुट के आलीशान घर में रहती हैं. स्टाइलिश होने के साथ-साथ ये स्टेट लेवल जिमनास्ट भी रह चुकी हैं. इनका एक बेटा है जिसका नाम रॉबिन है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़