Advertisement
trendingPhotos2507183
photoDetails1hindi

शाहरुख से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुई थी 'बाजीगर', इस हीरो ने रिजेक्ट कर दी थी अक्षय की ये सुपरहिट फिल्म; अब्बास-मस्तान ने खोले राज

Abbas-Mustan Revealed Bollywood Secrets: अब्बास और मस्तान बर्मावाला दो भाई... जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई थ्रिलर, रोमांस और एक्शन फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार, बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और करीना कपूर जैसे नजर आ चुके हैं. इन दोनों भाइयो ने बॉलीवुड की कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. जिनमें 'खिलाड़ी', 'बाज़ीगर', 'सोल्जर', 'अजनबी', 'बादशाह', 'ऐतराज', 'हमराज', '36 चाइना टाउन', 'रेस' और 'रेस 2' जैसी कई और फिल्मों के नाम शामिल है. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों को लेकर कई राज खोले हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं. 

अब्बास और मस्तान का हिंदी सिनेमा में योगदान

1/5
अब्बास और मस्तान का हिंदी सिनेमा में योगदान

अब्बास और मस्तान बर्मावाला दोनों भाई हैं, जो गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. इनके भाई हुसैन बर्मावाला, जो मशहूर फिल्म एडिटर हैं, गुजराती और हिंदी फिल्मों के लिए काम करते हैं. इन दोनों ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत गुजराती फिल्मों से की थी. अब्बास और मस्तान की पहली फिल्म 1985 में आई गुजराती फिल्म 'साजन तारा संभरण' थी. इसके बाद उन्होंने 1990 में फिल्म 'अग्नीकाल' से बॉलीवुड में कदम रखा. अब्बास-मस्तान बॉलीवुड में अपनी थ्रिलर और एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. 

शाहरुख खान की 1994 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीगर'

2/5
शाहरुख खान की 1994 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीगर'

अब्बास-मस्तान ने अपने करियर कई हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है. हाल ही में, इन दोनों ने अपनी कुछ फिल्मों के बारे में कई चौंकाने वाले राज खोले हैं. उनमें से पहला राज तो शाहरुखा खान की सबसे पहली और बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीगर' से जुड़ा है. इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने ही किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसको काफी सराहा भी गया था. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. 

सलमान खान को ऑफर हुई थी ये फिल्म

3/5
सलमान खान को ऑफर हुई थी ये फिल्म

अब्बास-मस्तान ने फिल्म 'बाजीगर' के के बारे में बात करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस फिल्म के लिए अनिल कपूर से संपर्क किया था. अनिल ने इस फिल्म को अपने करियर की लिए जोखिम भरा बताते हुए इसे करने से मना कर दिया था. इसके बाद, उन्होंने सलमान खान को इस फिल्म का ऑफर दिया, लेकिन उस समय सलमान राजश्री की पारिवारिक फिल्में कर रहे थे. सलीम खान का भी मानना था कि सलमान के लिए ऐसी फिल्में करने का समय अभी नहीं आया था. आखिर में, वे शाहरुख के पास पहुंचे और उन्हें इसके लिए फाइनल कर दिया. 

अक्षय कुमार की 1992 सुपरहिट फिल्म खिलाड़ी

4/5
अक्षय कुमार की 1992 सुपरहिट फिल्म खिलाड़ी

इसके अलावा अब्बास-मस्तान ने 1992 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' के बारे में बात की. खास बात ये है कि ये फिल्म भी अक्षय से पहले निर्माता ने किसी ओर एक्टर को ऑफर की थी, लेकिन एक्टर ने फिल्म को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ये फिल्म अक्षय कुमार की झोली में जा गिरी और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. इस फिल्म में अक्षय के साथ आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, सबीहा, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, अनंत महादेवन और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आए थे. 

अरबाज खान को ऑफर हुई थी ये फिल्म

5/5
अरबाज खान को ऑफर हुई थी ये फिल्म

इस फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए अब्बास-मस्तान ने खुलासा किया कि जब उन्होंने 'खिलाड़ी' की कहानी तैयार की, तो सबसे पहले सलीम खान के पास गए क्योंकि वे चाहते थे कि अरबाज खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएं. सलीम ने अरबाज के साथ कहानी सुनी, लेकिन उन्हें लगा कि ये रोल उनके लिए सही नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार को इस रोल के लिए ऑफर किया और वो मान गए. दिलचस्प बात ये है कि अगर खान भाइयों ने अब्बास-मस्तान की इन फिल्मों को ठुकराया न होता, तो शायद शाहरुख और अक्षय इन फिल्म नजर न आते.

ट्रेन्डिंग फोटोज़