Advertisement
trendingPhotos2545994
photoDetails1hindi

593 विकेट... दहशत का साथी, मारक गेंदबाज जो है टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर

भारतीय क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के खूंखार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये धाकड़ बॉलर 593 विकेट हासिल कर चुका है. इस मैच विनर गेंदबाज की मौजूदगी से ही टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाती है.

1/7

एक खूंखार गेंदबाज ऐसा है जो मौजूदा समय में टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार है. ये गेंदबाज मानों तबाही का दूसरा नाम है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये धाकड़ बॉलर 593 विकेट हासिल कर चुका है. इस मैच विनर गेंदबाज की मौजूदगी से ही टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाती है.

2/7

ये क्रिकेटर बल्ले से ही मैच पलटने में माहिर है और टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 6,506 रन बनाए हैं. भारत का ये क्रिकेटर फील्डिंग में तेज तर्रार रन आउट करने और मुश्किल कैच पकड़ने में भी माहिर हैं.

3/7

भारतीय क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के खूंखार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा का आज 36वां जन्मदिन है. 6 दिसंबर 1988 को रवींद्र जडेजा का जन्म गुजरात राज्य के जामनगर जिले के नवागाम घेड नगर में हुआ था.

4/7

टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा बड़ी भूमिका निभाते हैं. रवींद्र जडेजा घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा नंबर-7 के बहुत विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट निकालकर देते हैं. फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा तेज तर्रार रन आउट करने और मुश्किल कैच पकड़ने में माहिर हैं.

5/7

रवींद्र जडेजा की इस काबिलियत की वजह से वह एक बहुत खतरनाक ऑलराउंडर बन जाते हैं. रवींद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. रवींद्र जडेजा अपने बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनका कोई जवाब नहीं.

6/7

रवींद्र जडेजा गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. रवींद्र जडेजा हर मुश्किल हालात में भारत के लिए विकेट निकालने में भी माहिर हैं.

7/7

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. रवींद्र जडेजा ने 77 टेस्ट मैचों में 319 विकेट हासिल किए हैं और 3235 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2756 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 515 रन बनाए हैं. 240 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 160 विकेट हासिल किए हैं और 2959 रन भी बनाए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़