Advertisement
trendingPhotos2550140
photoDetails1hindi

नहीं थम रहा 'पुष्पा 2' का सैलाब, चौथे दिन भी तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड; पार किया 800 करोड़ का शानदार आंकड़ा

Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. चौथे दिन भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करते हुए 800 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'पुष्पा 2'

1/5
ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसका फैंस लंबे समय से बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच इतना क्रेज है कि ये पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छुप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ नए रिकॉर्ड भी बनाने शुरू कर दिए. इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड अपना बजट निकल लिया. 

चौथे दिन भी तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड

2/5
चौथे दिन भी तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भी खूब कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही 1,000 करोड़ रुपये कमा सकती है. खासतौर पर हिंदी में. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्त साबित हो सकती है, जो हफ्ते भर के अंदर 1000 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है. 

बनी इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

3/5
बनी इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

Sacnilk की रिपोर्ट के साथ-साथ ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि फिल्म 'पुष्पा 2' ने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह फिल्म के लिए एक बड़ी सफलता है, खासकर जब फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का हिंदी वर्जन, तेलुगु वर्जन से कहीं बेहतर कमाई कर रहा है. 8 दिसंबर को ये भारत में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. 

फिल्म के हिंदी वर्जन ने की सबसे ज्यादा कमाई

4/5
फिल्म के हिंदी वर्जन ने की सबसे ज्यादा कमाई

ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने 8 दिसंबर को भारत में 141.5 करोड़ रुपये कमाए. हिंदी वर्जन ने 85 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि तेलुगु वर्जन ने भारत में 44 करोड़ रुपये की कमाई की. तमिलनाडु में, फिल्म ने रविवार को 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की. मलयालम और कन्नड़ वर्जन ने 8 दिसंबर को भारत में क्रमशः 1.9 करोड़ और 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने चार दिनों के अंदर 529.45 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी वर्जन ने इन चार दिनों में 285.7 करोड़ रुपये कमाए. 

फिल्म के चार दिनों की कमाई का ब्योरा (नेट)

5/5
फिल्म के चार दिनों की कमाई का ब्योरा (नेट)

फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उससे पहले 4 दिसंबर को हैदरबाद में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें फिल्म ने 10.65 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 164. 25, दूसरे दिन 93.8, तीसरे दिन 119. 25 और चौथे दिन 141.5 की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कमाई 529.45 करोड़ रही. साथ ही फिल्म ने दुनिया में धूम मचा रखी है. ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ हो गया है. अब आने वाले दिनों में फिल्म 1000 करोड़ कमा सकती है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़