Priyanka Nick Vacation: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सोशल मीडिया पर वकेशन की फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में कभी प्रियंका निक के साथ रोमांस करती दिखी, कभी बेटी पर प्यार लुटाते हुए तो कभी खुद तरह-तरह की फोटोज क्लिक करवाते हुए नजर आईं. इन सभी फोटोज में सबसे ज्यादा मालती मैरी की अपने दादा के साथ की तस्वीर ने लोगों को इंप्रेस किया. देखिए प्रियंका और निक के वकेशन की फोटोज.
सबसे पहले देखिए प्रियंका और निक की वकेशन की ये फोटो. इसमें प्रियंका और निक कोजी होकर सेल्फी ले रहे हैं. प्रियंका सिर पर ब्लैक वूलन कैप लगाए दिखीं तो वहीं निक रेड कलर की कैप में नजर आए.
इस फोटो में प्रियंका हाथ में गिलास पकड़ी हुई हैं और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. जबकि निक जोनस उनके बगल में काफी सीरियल मूड में नजर आए.
अब जरा प्रियंका और निक की प्यारी सी बेटी मालती मैरी की फोटो. इस फोटो में क्यूट सी मालती खेलते हुए नजर आ रही हैं.
इस फोटो में मालती अपने दादा की गोद में बैठी हुई है. ये फोटो सभी का दिल जीत रही है.
प्रियंका चोपड़ा की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस सेल्फी लेते हुए काफी सीरियल मूड में नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा इस फोटो में व्हाइट कलर का बाथरोब पहनी हुई है और सिर पर टॉवर रखकर मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़