Advertisement
trendingPhotos1921288
photoDetails1hindi

नेक्सन, ब्रेजा, वैगनआर... सब छोड़ अब ये सस्ती कार खरीद रहे लोग; कीमत 6.61 लाख

Top-5 Best Selling Cars: भारतीय कार बाजार में तेजी देखी जा रही है. बीते सितंबर में भी कारों की अच्छी बिक्री हुई है. वैसे भी आमतौर पर त्योहारी सीजन आते-आते बिक्री में उछाल दिखना शुरू हो जाता है, जो पूरे त्योहारी सीजर रहता है. खैर, चलिए आपको सितंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकी 5 कारें के बारे में बताते हैं.

Baleno

1/5
Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो सितंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसकी कुल बिक्री 18,417 यूनिट्स की हुई है. हालांकि, बिक्री में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि सितंबर 2022 में इसकी कुल बिक्री 19,369 यूनिट्स की रही थी. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू है.

Maruti Wagon R

2/5
Maruti Wagon R

सितंबर 2023 में दूसरे नंबर पर Maruti Wagon R रही, इसकी कुल बिक्री 16,250 यूनिट्स की हुई. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर बिक्री 19 प्रतिशत गिरी है क्योंकि सितंबर 2022 में इसकी कुल बिक्री 20,078 यूनिट्स की थी.

Tata Nexon

3/5
Tata Nexon

सितंबर 2023 में तीसरे नंबर पर Tata Nexon रही, इसकी कुल बिक्री 15,325 यूनिट्स की हुई है. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है क्योंकि सितंबर 2022 में नेक्सन की कुल बिक्री 14,518 यूनिट्स की थी.

Brezza

4/5
Brezza

सितंबर 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, इसकी कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने (15,445 यूनिट्स की बिक्री) की तुलना में 3% कम है. लेकिन फिर भी, ब्रेजा चौथे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही.

Maruti Swift

5/5
Maruti Swift

पांचवें नंबर पर Maruti Swift रही, इसकी सितंबर 2023 में कुल 14,703 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है क्योंकि सितंबर 2022 में इसकी कुल 11,988 यूनिट्स बिकी थीं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़