Advertisement
trendingPhotos2502302
photoDetails1hindi

दिवाली पर नहीं हुईं मां लक्ष्‍मी मेहरबान? आज कर लें प्रसन्‍न, जीवन में शुभ और लाभ दोनों होगा!

Labh Pancham 2024 : लाभ पंचम या लाभ पंचमी का दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए विशेष होता है. कार्तिक शुक्‍ल पंचमी तिथि को यदि कुछ उपाय कर लें तो यह दिवाली की तरह शुभ फलदायी साबित होती है.

लाभ पंचमी 2024

1/6
लाभ पंचमी 2024

दिवाली के 5 दिन बाद लाभ पंचमी मनाई जाती है, जिसे लाभ पंचम भी कहते हैं. कार्तिक शुक्‍ल पंचमी की यह तिथि धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. इस साल 6 नवंबर 2024 को यानी कि आज लाभ पंचमी है. इसी दिन छठ महापर्व का खरना होता है.

घर में लग जाएगा धन का अंबार

2/6
घर में लग जाएगा धन का अंबार

धन की देवी लक्ष्‍मी माता को प्रसन्‍न करने के लिए लाभ पंचमी का दिन इतना शुभ माना गया है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करना मालामाल कर देता है. साथ ही लाभ पंचम के दिन घर में लक्ष्‍मी जी की प्रिय चीजें लाना बेशुमार सुख, सौभाग्‍य और लाभ देगा.

श्रीयंत्र

3/6
श्रीयंत्र

मां लक्ष्‍मी को श्रीयंत्र बेहद प्रिय है. जिस घर में विधि-विधान से श्रीयंत्र स्‍थापित करके उसकी रोजाना पूजा की जाती है, वहां मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं. ऐसे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. लाभ पंचमी के दिन घर में श्रीयंत्र लाएं और उसे विधि-विधान से स्‍थापित करें.

स्‍वास्तिक

4/6
स्‍वास्तिक

मां लक्ष्‍मी को स्‍वास्तिक भी बेहद प्रिय है. घर के मुख्‍य द्वार पर चांदी का स्‍वास्तिक लगाएं और उसकी पूजा करें. घर में हमेशा सकारात्‍मकता, समृद्धि बनी रहेगी.

पारिजात का पौधा

5/6
पारिजात का पौधा

पारिजात का पौधा हर मनोकामना को पूरी करने वाला है. इसे कल्‍पवृक्ष भी कहते हैं. देवराज इंद्र ने स्‍वर्ग में पारिजात का पेड़ लगाया था. भगवान विष्‍णु को पारिजात के फूल बेहद प्रिय हैं. यदि घर में पारिजात का पौधा लगा लें तो भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी अपार सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे.

शंख

6/6
शंख

समुद्र मंथन में मां लक्ष्‍मी के साथ शंख भी निकला था, जिसे माता लक्ष्मी का भाई माना गया है. लाभ पंचमी के दिन घर में शंख ले आएं और उसकी पूजा करें, पूरे साल धन की कमी नहीं होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़