Advertisement
trendingPhotos1870875
photoDetails1hindi

जया किशोरी ने बताया शादी का वास्तविक अर्थ, युवाओं को बताई विवाह की सही उम्र

जया किशोरी एक कथावाचक हैं, इनकी कही बातें और मोटिवेशनल वीडियोज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. जया लोगों को अपनी बातों से मोटिवेट भी करती हैं, ऐसे में इनको लोग काफी ज्यादा पंसद भी करते हैं.     

1/5

आपको बता दें कि जया किशोरी अपने सोशल मीडिया पर अपनी मोटिवेशनल वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है. जया जिंदगी के कई मुद्दों पर अपनी बात सबके सामने खुलकर रखती हैं. 

2/5

हाल ही में जया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी की सही उम्र, और शादी करें या न करें इन प्रश्नों के भी उत्तर दिए हैं. जया किशोरी ने 1 लाइन में समझा दिया है कि शादी क्या है? और शादी के समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए.

क्या है शादी का सही अर्थ?

3/5
क्या है शादी का सही अर्थ?

जया किशोरी कहती हैं कि आजकल लोगों ने शादी को 'टू डू लिस्ट' बना दिया है कि इतनी उम्र हो गई है तो अब शादी कर लेते हैं, लेकिन मेरा कहना है कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अगर इसको और सिंपल वर्ड्स में कहें तो आपको अपने आगे के जीवन के 50 से 60 साल तक एक ही व्यक्ति के साथ एक कमरे में रहना है. इसलिए ये निर्णय जीवन में बहुत सोच समझकर लेना चाहिए. 

 

जीवन में एक बार जरूर मिलता है धोखा

4/5
जीवन में एक बार जरूर मिलता है धोखा

जया किशोरी का कहना है कि भगवान के सिवा हर रिश्ता धोखा देता है. जया का कहना है कि अगर हम ये सोचते है कि जिस व्यक्ति से हमे प्यार है वो हमे कभी छोड़कर नहीं जाएगा, लेकिन अगर वही व्यक्ति हमे धोखा दे दे तो हम टूट जाते हैं. इसमें हमारे लिए धोखा उस व्यक्ति का जाना ही है. 

कैसा होना चाहिए प्रेम?

5/5
कैसा होना चाहिए प्रेम?

जया किशोरी कहती हैं कि प्रेम निस्वार्थ होता है सच्चा प्यार वही है जिमें स्वार्थ न हो. ये समझना बहुत जरूरी है कि अगर कोई स्वार्थ का काम कारण है तो यार तभी तक रहेगा जब तक आपका काम नहीं निकल जाता और वो काम कुछ भी हो सकता है, चाहे इमोशनल हो या फिर फिजिकल हो. जब काम निकल जाएगा तो उस दिन प्यार भी खत्म हो जाएगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़